व्यापारी जोड़ो "सदस्यता अभियान"
- अर्थव्यवस्था को मजबूत करना व्यापार मंडल का दायित्व - संदीप बंसल
लखनऊ *अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने आज प्रदेश की राजधानी लखनऊ के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र सदर में व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान को शुरू करते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने का काम व्यापार मंडल का है व्यापार मंडल व्यापारियों को एकजुट करने की संस्था है और इस संस्था को अपने एकजुट व्यापारियों के माध्यम से राष्ट्रहित में अर्थव्यवस्था को ताकतवर बनाना है और प्रत्येक व्यापारी उद्यमी के मन में यही भाव जगाना है कि यह देश विश्व में पहले पायदान पर आएगा और व्यापारी समाज ही इसको लेकर आएगा
संदीप बंसल ने कहा व्यापारी वर्ग इस देश को आगे बढ़ाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेगा उसका प्रयास होगा कि उद्योग और व्यापार के मार्ग के विकास की जो भी बाधाएं हैं उनको सरकारों तक पहुंचा कर उनका निराकरण कराया जाए और व्यापारी को सम्मान सुरक्षा और समस्याओं से मुक्त कराया जाए इसीलिए व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान संपूर्ण उत्तर प्रदेश में गतिशीलता के साथ चलाया जा रहा है।
सदर के दिलखुश कलेक्शन प्रभारी आदर्श अग्रवाल के प्रतिष्ठान से प्रारंभ हुए व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान में बहुत संख्या में व्यापारी वर्षा के बावजूद एकत्रित हो गए और सभी व्यापारियों ने संगठन की आजीवन सदस्यता ग्रहण की और संगठन के उद्देश्यों और संकल्पों की सराहना की।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रवक्ता सुरेश छबलानी ने बताया कि आज के व्यापारी जोड़ों सदस्यता अभियान के दौरान संगठन के युवा इकाई के लखनऊ प्रभारी अश्वन वर्मा महिला इकाई की प्रदेश महामंत्री एकता अग्रवाल कोर कमेटी के पदाधिकारी पतंजलि सिंह, ललित सक्सेना मनीष अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल,संदीप अग्रवाल, राजीव गुप्ता, राजीव बंसल हरमिंदर अग्रवाल, जितेंद्र कनौजिया, श्रीमती बीना मिश्रा, प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment