Skip to main content

आया सावन झूम के' कार्यक्रम में महिलाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा, जमकर की मस्ती

आया सावन झूम के' कार्यक्रम में महिलाओं ने बिखेरा हुस्न का जलवा, जमकर की मस्ती

  • कुर्सी रोड स्थित रॉयल अयोजनम होटल में हुआ आयोजन। पुरुषों ने भी रैम्प पर मिलाए कदम ताल
  • सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित हुई हस्तियां

लखनऊ। कुर्सी रोड स्थित रॉयल आयोजनम में 'आया सावन झूम के' गेट टूगेदर पार्टी का आयोजन किया गया। सावन व बॉलीवुड के गीतों पर कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के साथ पुरुषों ने जमकर मस्ती की। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

सावन पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाएं हरे परिधान व पुरुषों ने ब्लू ड्रेस के साथ हिस्सा लिया। कार्यक्रम में लोक गायिका कुसुम वर्मा ने चंदन सा बदन चंचल चितवन... गीत सुना कर अपनी आवाज का जादू चलाया। ओम सिंह ने यह शाम मस्तानी मदहोश किए जाए...  और अंकित मिश्रा ने मेरे नैना सावन भादो... से सावन की मस्ती का एहसास कराया। रश्मि सिंह व रीता सिंह ने भी अपने गीतों से लोगों मनोरंजन किया। इसके अलावा कवित्री सुधा राज, राजभवन में तैनात इंस्पेक्टर व कवि कुलदीप सिंह व अनुपमा श्रीवास्तव ने अपनी स्वरचित कविताएं सुनाकर लोगों की तालियां बटोरी। 

प्रतियोगिता का आकर्षण लेमन स्पून दौड़, बिंदी प्रतियोगिता, म्यूजिकल चेयर व रैंप वॉक रहा। लेमन स्पून में सुधा किरण ने बाजी मारी तो मनजीत कौर ने बिंदी प्रतियोगिता व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता की विजेता बनी। वही रैम्प वॉक में सोनिया सिंह विजेता चुनी गई।

कार्यक्रम में अवधी गीत संगीत के प्रसार के लिए लोक गायिका कुसुम वर्मा को सम्मानित किया गया। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्र में सेवा कार्य के लिए चैतन्य वेलफेयर फाउंडेशन, वीमेन्स आर्मी ट्रस्ट, श्री साई हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ सन्दीप मौर्य, धुन बंजारा की मंजू श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीबीएस मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक डीबी चौहान, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सिंह, समाजसेवी रजनीश राठौर, रायल आयोजनम के मालिक बिपेन्द्र सिंह, हेमंत भसीन, रुचि रस्तोगी, स्वाति अहलूवालिया, एकता खत्री, प्रिया सिंह, सरिता सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच का प्रभावी संचालन नीतू पाण्डेय ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।