अवध कला विकास संस्थान के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव
लखनऊ 30 जुलाई 2022 , अवध कला विकास संस्थान के तत्वाधान में हरियाली तीज उत्सव के तहत आज मायापुरम, आलमनगर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को मेहंदी लगाकर सावन के गीत गाए।
महिलाओं के उत्थान हेतु संस्थान की अध्यक्ष मनोरमा जी, प्रबंधक/सचिव प्रीति श्रीवास्तव एवं कोरोना वॉरियर्स/सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सिंह ने महिलाओं के स्वालंबन पर बोलते हुए कहा कि महिलाओं का आर्थिक, सामाजिक उत्थान तभी संभव है जब सभी महिलाएं समूह में एकत्रित होकर प्रशिक्षण लेंगे तो रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।
मौके पर संस्थान की उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष श्रीमती वर्षा श्रीवास्तव, श्रीमती रीता राय, श्रीमती सीमा सिंह, रिदम श्रीवास्तव, चांदनी वर्मा, श्रीमती सरला शर्मा, श्रीमती रेनू, श्रीमती वंदना श्रीमती सीमा यादव सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।
Comments
Post a Comment