“हरित भारत” अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन
- आयकर विभाग, लखनऊ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत मनाये जा रहे आइकॉनिक सप्ताह के तहत “हरित भारत” अभियान के अंतर्गत “वृक्षारोपण” कार्यक्रम का आयोजन श्री काशीराम जी सांस्कृतिक स्थल में किया गयाl
लखनऊ, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान मुख्य आयकर श्री हरिन्दर बीर सिंह गिल ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारभ कियाl कार्यक्रम में लखनऊ इनकम टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव श्री दिलीप यशवर्धन जी भी उपस्थित रहे और श्री संदीप कुमार प्रिंसिपल कमिश्नर द्वारा कायर्क्रम में सम्मलित अधिकारीयों, सी.ए./बार एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गयाl
इस वृक्षारोपण अभियान का मुख्य सन्देश जन-जन तक पहुचना है कि पर्यावरण को बचाना हैl प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त श्री हरिन्दर बीर सिंह गिल जी ने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम नियमित अन्तराल पर होते रहेगे जोकि जन-जागरण अभियान को बाल प्रदान करेंगे l
Comments
Post a Comment