गोल्ड पैराडाइज बैंक्विट हॉल का शिवपाल यादव ने किया उद्घाटन
- गरीबो के लिए बनाया गया बैंक्विट हाल
लखनऊ। आज हरिहर नगर लॉर्ड मेहर चौराहा, इंदिरा नगर में गोल्ड पैराडाइज बैंक्विट हॉल का शिवपाल यादव ने उद्घाटन किया।पीस एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से संचालित यह हॉल विभिन्न सुविधाएँ से सुसज्जित है।
इस मौके पर मुर्तज़ा अली ने कहा कि कुर्सी रोड पर ट्रस्ट 5 स्कूल का निर्माण कर रहा है।इस हाल का निर्माण हम लोगो ने इसलिए किया है कि इस हाल का फायदा मोहल्ले के लोगो के साथ साथ हर गरीब तबके के लोगो को कम दर पर मिल सके । इस मौक्रे पर शिवपाल यादव ने बोलते हुए कहा कि मुर्तुजा अली अपने मोहल्ले के लोगो के लिए, और अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने का नेक काम कर रहे है ।
इस मौके पर मुरलीधर आहूजा, पी सी कुरील, अम्मार नगरामी,अब्दुल वहीद,ज़ुबैर अहमद, तौसीफ़ हुसैन,आरिफ मुकीम,बदरूल हसन, दीपक मिश्रा,आमीर खालिद, शाहिद सिद्दीकी,इमरान खान,वसी अहमद सिद्दीकी,रंजीत आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का सफल संचलन खालिद इस्लाम ने किया।
Comments
Post a Comment