लखनऊ- उत्तर प्रदेश में व्यापारियों उद्यमियों की सुरक्षा के लिए गठित व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ को अत्यंत प्रभावी बनाते हुए देश के लिए मिसाल कायम करने वाला बनाया जाए ऐसा प्रस्ताव अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल के समक्ष रखा।
आज संगठन के 9 सदस्य पदाधिकारियों ने पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल से पुलिस मुख्यालय गोमती नगर में बैठक की जिसमें उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की मासिक बैठक आयोजित किए जाने एवं उसकी कार्यवाही पुलिस मुख्यालय तक मंगाए जाने की मांग की।
सर्राफा व्यापारियों के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था किए जाने व्यापारियों को किसी भी थाने पर पहुंचने पर समुचित सम्मान दिए जाने सहित बाराबंकी सासनी हाथरस डलमऊ रायबरेली के कुछ प्रकरणों पर चर्चा की
पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने एडीजी कानून व्यवस्था को तत्काल व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की समस्त कार्य वाहनों को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह सभी जनपदों में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठकर सुनिश्चित की जाए और उनकी कार्यवाही से उनको भी अवगत कराया जाए उन्होंने बाराबंकी हाथरस एवं रायबरेली से संबंधित प्रकरणों पर वहां के कप्तानों को भी निर्देशित करवाया उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आने वाले दिनों में व्यापारियों की सुरक्षा से संबंधित और कार्यवाही की जाएगी साथ ही साथ उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की कि सभी प्रमुख बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं और उनकी सुरक्षा की भी व्यवस्था व्यापार मंडल के पदाधिकारी करें।
पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी,व्यापारी नेता जावेद बेग,अश्वन वर्मा, संजय सोनकर, अनुज गौतम, पतंजलि सिंह ,मालखान सिंह,आदर्श अग्रवाल,प्रीतपाल सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment