एलपीसी बी- ब्लॉक, राजाजीपुरम ने मदर्स डे मनाया .
बी- ब्लॉक , राजाजीपुरम स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज के एसपी लाइसीयम प्रेक्षागृह में मदर्स डे मनाया गया l इस अवसर पर इनकम टैक्स कमिश्नर निधि वर्मा सिंह ( आईआरएस) मुख्य अतिथि के रूप में , संस्था के निदेशक हर्षित सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, शिक्षक- शिक्षिकाएं ,अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे l कार्यक्रम में रंगोली , नृत्य , कुकिंग विदाउट फायर एवं फैशन शो प्रतियोगिताओं में 57 मदर्स ने भाग लिया l विजेता माताओं को पुरस्कृत किया गया l
Comments
Post a Comment