लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में 28 मई, 2022 के पूर्वाह्न 11.00 बजे से विश्वेश्वरैया हाल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
लोक निर्माण मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में 28 मई, 2022 के पूर्वाह्न 11.00 बजे से विश्वेश्वरैया हाल में सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा
- कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह
- की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी
- विभिन्न वक्ताओं द्वारा सड़क सुरक्षा पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये जायेंगे
लखनऊ: 28 मई, 2022
उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री जितिन प्रसाद की अध्यक्षता में कल दिनांक 28 मई 2022 को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया हाल में एक दिवसीय सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया है। लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री जितिन प्रसाद पूर्वाहन 11:00 बजे कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यशाला में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री श्री बृजेश सिंह की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री मनोज कुमार गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यशाला दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, प्रथम सत्र पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगा जबकि द्वितीय सत्र अपराहन 1:00 बजे से 3:30 बजे तक चलेगा।
श्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क सुरक्षा के इस कार्यशाला में विभिन्न वक्ताओं द्वारा अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किये जायेंगे। प्रमुख वक्तागणों में इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के अध्यक्ष श्री के० के० कपिला, सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट सी० आर० आर० आई० डॉक्टर कईथा रविंद्र, असिस्टेंट प्रोफेसर आई० आई० टी० बीएचयू डॉ अभिषेक मुद्गल, अशोका बिल्डकॉन श्री अनिल शिल्पी, रोड सेफ्टी एक्सपर्ट श्री जार्ज जैकब तथा प्रभाव लर्निंग से सुश्री पारुल कुमार आदि अपने विचार व्यक्त करेंगे।
Comments
Post a Comment