अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय ने लखनऊ में 'स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड' चैलेंज का शुभारंभ किया
लखनऊ, 29 अप्रैल, 2022: कम्फर्ट टेक्नोलॉजी कंपनी™ और अमेरिकन परफॉर्मेंस एवं लाइफस्टाइल फुटवियर ब्रांड, स्केचर्स ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पाण्डेय के साथ लखनऊ में फीनिक्स पलासियो में ऑन-ग्राउंड चैलेंज का शुभारंभ किया। स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड चैलेंज ने प्रतिभागियों को ट्रेडमिल पर 3 मिनट के लिये 16 किमी/प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ने के लिये आमंत्रित किया।
दो दिवसीय इस कार्यक्रम की शुरूआत अनन्या पांडे ने खुद ट्रेडमिल पर दौड़ने के साथ की, इसके बाद लखनऊवासियों को इस चैलेंज को स्वीकार करने और अनन्या की स्पीड को मात देने की चुनौती दी गई! स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड चैलेंज भारत भर के विभिन्न शहरों की यात्रा करने के लिये स्केचर्स की एक बड़ी पहल का एक हिस्सा है, ताकि भागीदारी को बढ़ाकर फिटनेस का प्रचार किया जा सके। साथ ही एक सेहतमंद जीवनशैली जीने के लिये ग्राहकों को आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देने में मदद की जा सके।
इस बारे में, राहुल वीरा, सीईओ, स्केचर्स साउथ एशिया ने कहा, “स्केचर्स हरेक व्यक्ति को सही माहौल देने और स्वस्थ्य रहने के लिये प्रेरित करने में विश्वास करता है। इसका मानना है कि हर व्यक्ति लिमिटलेस है। स्केचर्स आराम और फिटनेस का पर्याय बन गया है और हमें उम्मीद है कि अनन्या के साथ मिलकर हम युवाओं को और भी मजेदार तरीके से प्रेरित कर पाएंगे। स्केचर्स गो रन चैलेंज ने इस कार्य को प्रतिस्पर्धात्मक गति दे दी है, जोकि निश्चित रूप से लोगों को हमारे इस मिशन में शामिल होने के लिये प्रेरित करेगी।।"
लखनऊ में इस चुनौती का शुभारंभ करने वाली बॉलीवुड सेलिब्रिटी और स्केचर्स की ब्रांड एम्बेसडर, अनन्या पाण्डेय ने कहा, “एक सेहतमंद लाइफस्टाइल जीने पर पक्का यकीन रखने की वजह से स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड चैलेंज में हिस्सा लेना बहुत ही सुखद अनुभव था। मुझे खुद भी स्केचर्स बहुत पसंद है और फिट रहने के लिये जागरूकता फैलाने वाला यह प्रेरक अभियान कुछ ऐसा है, जिसका हिस्सा बनकर मैं वाकई बहुत खुश हूं! मुझे उम्मीद है कि यह चैलेंज और भी लोगों को एक्टिव रहने और रोजाना वॉकिंग और रनिंग करने की आदत डालने के लिये प्रेरित करेगा।"
स्केचर्स गो रन बीट माय स्पीड चैलेंज ऑन-द-स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिये खुला होगा। प्रतिभागी स्केचर्स से उपहार और हैम्पर्स जीत सकते हैं। यह दो दिवसीय आयोजन 29 अप्रैल से 30 अप्रैल तक शाम 5 बजे से फीनिक्स पलासियो, लखनऊ में होगा।
Comments
Post a Comment