लखनऊ, शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सुरक्षा जागरूकता अभियान की शुरुवात की । आज इसकी शुरुवात नेशनल पी जी कॉलेज से की गयी , शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट इस वर्ष 100 से अधिक विद्यालयों में ये अभियान करेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पुष्प सेन सत्यार्थी (हेड - रोड सेफ्टी सेल ) ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के बारे में महत्पूर्ण जानकारी दी । कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के ऊपर एक प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता हुयी और विजेताओं को श्री पुष्प सेन सत्यार्थी जी ने पुरुस्कार दिए।
कार्यक्रम में नेशनल पी जी कॉलेज के प्रिंसिपल श्री देवेंद्र कुमार सिंह ने भी बच्चो को सड़क पर सतर्क रहने का कहा व नियमो को पालन करने के लिए कहा। कॉलेज की डॉ श्वेता सिंह- NSS प्रोग्राम ऑफ़िसर एवं सहायक अध्यापिका कंप्यूटर साइंस व डॉ अर्चना सिंह- NSS प्रोग्राम ऑफ़िसर एवं सहायक अध्यापिका जूलॉजी विभाग ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियम बताये व वाहन सावधानी पूर्वक चलने क लिए प्रेरित किया और डॉ राम कृष्णा जायसवाल HOD हिंदी विभाग, डॉ जागृती शुक्ल-HOD मनोविज्ञान विभाग व डॉ रीना श्रीवास्तव - सहायक अध्यापिका, शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम को पूर्ण एंड सफल बनाने के लिए व्यवस्था की व बच्चो को सड़क पर सुरक्षित रहने को कहा।
शुभम सोती मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से श्री अनवारुल अब्बासी ने कार्यकम में विध्यार्तीयो से वाहन चलाने हेतु समास्यो के बारे में चर्चा की व सड़क सुरक्षा पर रैपिड फायर प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता कराई और पुरुस्कार वितरित किये।
Comments
Post a Comment