लखनऊ : राजकीय नर्सेज संघ, उ0प्र0 का द्विवार्षिक अधिवेशन आज दिनांक 30 अप्रैल, 2022 को गांधी भवन, कैसरबाग, लखनऊ में तथा दिनांक 01 मई, 2022 को बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ स्थित कम्युनिटी काल/विज्ञान भवन में प्रान्तीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न कराया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से संगठन के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में राजकीय नर्सेज द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग, उप्र, सरकार द्वारा किया जाना था किन्तु शासकीय कार्य से लखनऊ से बाहर वाराणसी में होने के कारण उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन एवं शुभारम्भ विशिष्ट अतिथि, डाॅ वेद ब्रत सिंह, महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, उत्तर प्रदेश के कर-कमलों द्वारा किया गया। अधिवेशन का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ प्रदेश में कोविड-19 से शहीद हुई नर्सेज को श्रद्वांजलि देकर किया गया। प्रदेश के सभी मंडल अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्ष/मंत्रीगणों ने अपने-अपने मंडल एवं जनपद की मांगों एवं नर्सेज की समस्याओं से अवगत कराया गया। राजकीय नर्सेज संघ, उप्र की अध्यक्ष रानी वर्मा द्वारा अपने उद्घाटन भाषण में पूरे प्रदेश से आई हुई नर्सेज का आभार व्यक्त किया एवं महानिदेशक महोदय के समक्ष नर्सेज की चिर-परिचित औचित्यपूर्ण मांगों, जिसमें आईएनसी के मानकानुसार पदनाम परिवर्तन, चिकित्सकों की भांति गृह जनपद में तैनाती के साथ ही 9 अन्य महत्वपूर्ण मांगों के संबंध में अवगत कराते हुए पूर्ण करने का अनुरोध किया गया, जिस पर महानिदेशक महोदय द्वारा अपनी सहमति व्यक्त करते हुए शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने हेतु आश्वासन के साथ ही नर्सेज को इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
इसी क्रम में मंच पर उपस्थित डाॅ सचिन वैश्य, अध्यक्ष, पीएमएचएस सवंर्ग एवं चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के अध्यक्ष, डाॅ अमित सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक, डाॅ आरके गुप्ता, अपर निदेशक (पैरामेडिकल), स्वास्थ्य भवन, लखनऊ द्वारा राजकीय नर्सेज संघ, उप्र की कोर कमेटी में एक वर्ष के अन्तराल में सेवानिवृत्त हो चुकी एवं होने वाली नर्सेज, जो अपने शासकीय कार्यों एवं दायित्वों के साथ ही संघ के कार्यों एवं दायित्वों के निर्वान्ह् में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने वाली 24 नर्सेज को सम्मानित किया गया।
उक्त के साथ ही मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि महोदय का माल्यार्पण अशोक कुमार, महामंत्री, जितेन्द्र बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष, महेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, आडिटर एवं कार्यालय सचिव, सत्येन्द्र कुमार व अन्य पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अशोक कुमार द्वारा नर्सेज हित में कराये गये महत्वपूर्ण कार्यों से अवगत कराते हुए नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगों एवं समस्योओं से संबंधित मांग पत्र को संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत करते हुए तत्काल पूर्ण कराने हेतु मंच पर उपस्थित महानिदेशक महोदय से अनुरोध किया गया।
उक्त के साथ ही चुनाव पर्यवेक्ष महोदय द्वारा नामांकन के उपरान्त महामंत्री पद के लिए अशोक कुमार, कोषाध्यक्ष पद हेतु जितेन्द्र बहादुर सिंह, आडिट पद हेतु महेन्द्रनाथ श्रीवास्तव तथा 05 उपाध्यक्ष एवं 05 संयुक्त सचिव को निर्विरोध घोषित करते हुए अध्यक्ष पद हेतु शर्ली भण्डारी एवं मंजू सिंह द्वारा नामांकन किये जाने पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 01.05.2022 को प्रातः 10ः00 बजे बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ स्थित कम्युनिटी काल/विज्ञान भवन में नाम वापसी नहीं हुआ तो, चुनाव संबंधी कार्यवाही की जायेगी।
अन्त में उक्त कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष रानी वर्मा एवं महामंत्री अशोक कुमार द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए किया गया। इस मौके पर चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, लखनऊ अध्यक्ष कपिल, सर्वेश पाटिल, कमल कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment