ब्रैंड एंबैसडर अक्षय कुमार ने स्टिंग की कैन-डू एनर्जी को प्रदर्शित किया
- स्टिंग के गर्मियों के मद्देनज़र जारी नए कैम्पे्न में अक्षय कुमार की जबर्दस्त प्रस्तुति
Reporting : MHU Ansari
नई दिल्ली, 17 फरवरी, 2022 : पेप्सिको इंडिया की स्टिंग युवाओं को ताज़गी के अहसास में डुबोने के लिए अपने नए जबर्दस्त समर कैम्पेन के साथ हाजिर है, यह कैम्पे्न ब्रैंड के एनर्जी बोले तो स्टिंग मंत्रा का ही अगला चरण है। ग्राहकों को मनोरंजन प्रदान करने के लिए उन्हें एनर्जी से भरपूर झटका देने के इरादे से स्टिंग ने नया टीवीसी पेश किया है जिसमें ब्रैंड एंबैसडर और सुपरस्टाकर अक्षय कुमार छाए हुए हैं। स्टिंग और अक्षय कुमार इस बार देशभर में ब्रैंड की मौजूदगी को बढ़ाने, युवाओं के साथ जुड़ने तथा दर्शकों को अपनी जिंदगी का हर लम्हो कैन डू एनर्जी के जज़्बे से भरपूर बनाने के लिए एक साथ आ रहे हैं।
इस रोचक फिल्म में अक्षय कुमार अपने मस्ती भरे अंदाज़ में एक मार्केट में स्टिंग की बोतल खरीदते हुए दिखायी देते हैं। दुकान में उनकी खरीदारी के दौरान एकाएक जोरदार आवाज़ होती है और कैमरा उस तरफ मुड़ता है जहां एक भीमकाय गोरिल्ला अपने भारी.भरकम कदम भरते हुए शहर की ओर बढ़ा चला आ रहा है। उसे देखते ही शहर में हड़कंप मच जाता है और लोग सुरक्षा के लिए भाग दौड़ करने लगते हैं। इस बीच, इस पूरे घमासान में एक लड़की धीरे से अक्षय के पास आती है और उस गोरिल्ला के साथ अपनी फोटो खींचने का अनुरोध करती है।
अक्षय कुमार स्टिंग का एक घूंट भरकर नई ऊर्जा से खुद को भरते हैं और अपनी पीठ पर उस बच्ची को लेकर फौरन बिल्डिंग की छत की तरफ दौड़ते हैं ताकि किसी तरह गोरिल्ला का चेहरा तस्वीर में आ जाए। अक्षय की इस एनर्जी और फटाफट इस सोच को साकार कर डालने का नतीजा यह होता है कि वह बच्ची अक्षय और गोरिल्ला के संग अपनी सैल्फी खींच लेती है। इस दौरान अक्षय का जयघोष सुनाई देता है - एनर्जी बोले तो स्टिंग । इस तरह यह टीवीसी दर्शकों को स्टिंग के ताज़गी भरे स्वाद के साथ अपने पलों को उत्साह-उमंग से भरने का आह्वान करता है।
स्टिंग के नए कैम्पेन के बारे में विनीत शर्मा, कैटेगरी डायरेक्टर द माउंटेन ड्यू एवं स्टिंग, पेप्सिको इंडिया ने कहा, “ हम सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अपना पहला टीवीसी कैम्पेन जारी करते हुए रोमांचित महसूस कर रहे हैं। यह फिल्म स्टिंग के कैन-डू अंदाज़ में जोरदार पलों को रोचक तरीके से दिखलाती है और हमें यकीन है कि यह देशभर में हमारे युवा ग्राहकों को पसंद आएगी।’’
स्टिंग 200 मिली और 250 मिली के छोटे सिंगल सर्व पैक तथा 500 मिली के मल्टी सर्व पैक में देशभर के सभी आधुनिक एवं पारंपरिक रिटेल आउटलेट्स समेत देशभर के अग्रणी ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment