लखनऊ 16 फरवरी 2022
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती शहाना सिद्दीकी ने आज व्यापक जनसपंर्क के तहत आज लेबर कॉलानी वार्ड में टिकेत राय तालाब से मीना बेकरी होते हुए दरियापुर, सुप्पा रौस, टिकैत राय तालाब कालोनी तथा बसन्त बाग आदि स्थानों तक "पदयात्रा" घर-घर दस्तक देकर स्थानीय निवासियों ने अपना समर्थन और आर्शीवाद माँग। कांग्रेस प्रत्याशी शहाना सिद्दीकी ने कहा आप सब के आशीर्वाद और समर्थन से प्रतिनिधित्व मिलता है तो मूलभूत जनसमस्याओं से निजात मिल सकेगा, आइए मिलकर लड़की हूँ लड़ सकती हूँ का नारा बुलंद करने वाली लोकप्रिय नेता प्रियंका गांधी के हाथों को मजबूर बनने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील किया जिससे कि क्षेत्र में व्यप्त समस्याओं से निजात मिल सकेगा।
पदयात्रा कांग्रेस के लेबर कॉलानी वार्ड दिनेश कुमार दूबे, मोहम्मद इरशाद "गुड्डे नवाब", दिलीप वर्मा, मो ० फहीम, जलेश सिंह, इन्द्रीत रावत, गुफरान, तालिब अली, सैय्यद आमान, सैय्यद आमान, वरिष्ठ नेता, पूर्व पार्षद के.के. शुक्ला, जेपी मिश्रा, पश्चिम प्रभारी रईस अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी के पूर्व मुख्य प्रवक्ता रामगोपाल सिंह, डॉ. जियाराम वर्मा, सलमान हैदर रिज़वी, अभ्यांश सिन्हा, अभिषेक दुबे, संतोष कपूर, आनंद कुमार गुप्ता सहित प्रमुख कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment