सी.एम.एस. की नन्हीं छात्रा स्वरा मिश्रा के सशक्त अभिनय ने सभी को चौंकाया
लखनऊ, 21 फरवरी। कहावत है कि पूत के पाँव पालने में ही दिखाई दे जाते हैं। इस कहावत को साकार कर दिखाया है सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की कक्षा 3 की छात्रा व नन्हीं अभिनेत्री स्वरा मिश्रा ने। स्वरा ने अपनी अभिनय क्षमता की अभूतपूर्व छाप छोड़कर राष्ट्रीय पटल पर लखनऊ का नाम रोशन किया है। टी.वी. सीरियल ‘और भाई क्या चल रहा है’ में स्वरा दिन-प्रतिदिन अपनी अभिनय प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन कर रही है और अभी तक धारावाहिक के 200 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो रहे हैं। स्वरा इस सीरियल में ‘पूजा’ का रोल निभा रही है। शेड्स प्रोडक्शन के बैनर तले यह सीरियल ‘एण्ड टी.वी.’ पर प्रति सप्ताह सोमवार से शुक्रवार तक सायं 9.30 बजे प्रसारित हो रहा है। सी.एम.एस. की प्रतिभाशाली छात्रा पढ़ाई में तो अव्वल ही है, साथ ही बहुमुखी प्रतिभा की धनी भी है। स्वरा ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से साबित कर दिया है कि आगे चलकर यह मेधावी छात्रा राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने को तत्पर है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. छात्रा को आशीर्वाद देते हुए उसकी बहुमुखी प्रशंसा की प्रशंसा की एवं उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।सी.एम.एस. अपने छात्रों को भौतिक, सामाजिक व आध्यात्मिक शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही साँस्कृतिक व साहित्यिक क्षेत्रों में भी छात्रों का रुझान विकसित करता है तथापि उनकी क्षमता को पहचानकर उन्हें प्रोत्साहित करता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र पढ़ाई में तो अव्वल रहते ही हैं साथ ही साथ गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय, साहित्य व कला जैसे क्षेत्रों में भी विद्यालय के छात्रों ने अलग पहचान बनाई है।
Comments
Post a Comment