100% गठबंधन के पक्ष में करें मतदान प्रासपा नगर अध्यक्ष.. मुर्तजा अली
लखनऊ , प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की नगर इकाई द्वारा 100%मतदान करने को लेकर चलाये जा रहे अभियान को लेकर नगर कार्यालय पर नगर अध्यक्ष मुर्तुजा अली के अध्यक्षता में धर्म गुरुओं की बैठक की गयी जिसमें भारी तादाद में धर्म गुरुओं शिक्षण संस्थाओं से जुड़े लोगों के अलावा ज़िम्मेदार शहरियों ने भाग लिया ।
बैठक की शुरुआत क़ुरआन की तिलावत और उसके अनुवाद से क़ारी अशफ़ाक अहमद नदवी ने की।वोटों की अहमियत के बारे में शेख़ महफूज उर रहमान साहब ने तफ़सील से चर्चा की ।बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष श्री मुर्तज़ा अली ने सभी से अपील की कि वह अपने इलाक़े के लोगों को 23फ़रवरी को होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कराने हेतु लोगों को जागरूक करें ।श्री मुर्तज़ा अली ने कहा कि अगर सभी अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे तो ग़लत उम्मीदवार चुनाव जीत कर आप पर हुक़ूमत करेंगे ।
बैठक को -संबोधित बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष मुर्तजा अली में सभी से गठबंधन की सरकार को वोट देने की अपील की । इस बैठक में मुख्य रूप से इसके प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बदरुल हसन, जनाब खालिद इस्लाम , मोहम्मद मुस्तकीम, राशिद अली, युसूफ, जमीर अहमद, इंतजार अहमद, मोहम्मद इमरान ,अब्दुल्लाह अब्दुल अजीज, जियाउल हसन,बजनी यूनुस, मोहम्मद रईस, हजबुल्लाह, मोहम्मद रफीक, एवं हाफिज अब्दुल अली, मौलाना मोहम्मद स्वालेह, मौलाना शोएब नदवी, मौलाना अशफाक नदवी, मौलाना अलाउद्दीन कासमी, मौलाना अलीमुद्दीन नदवी, मौलाना तौकीर नदवी, हाफिज मोहम्मद रफीक, मौलाना मोहम्मद साकिब, हाफिज अमानुल्लाह ,मौलाना मोहम्मद इदरीश, मोहम्मद सईद, हाफिज फखरुद्दीन ,कारी कमरुद्दीन, कारी मोहम्मद जाकिर ,मौलाना सुफियान, मौलाना उस्मान मुमताज ,मौलाना खालिद नदवी, मौलाना मोहम्मद कारी, अबुजा, हाफिज मोहम्मद जुबेर, कारी रोशन, हाफिज मुरसलीन ,हाफिजुर रहमान ,मोहम्मद तालहाह , मौलाना अकील, हाफिज कल खुश जमा, मौलाना मुफ्ती जुबेर नदवी, हाफिज अब्दुल गफ्फार ,मोहम्मद उमर, मोहम्मद सलमान नदवी, मौलाना जहूर अहमद कासमी, मौलाना मोहम्मद यूनुस नदवी, मौलाना मोहम्मद सिद्दीक नदवी, हाफिज मोहम्मद जुनेद, हाफिज मोहम्मद असलम ,हाफिज मोहम्मद शफीक, हाफिज मोहम्मद रेहान, मदरसा चांदन, हाफिज मौलाना जहांगीर साहब आदि
Comments
Post a Comment