एल.पी.एस. के विद्यार्थियों ने आईसीएसई व आईएससी सेमेस्टर-1 परीक्षा में अभूतपूर्व सफलता हासिल की
आईसीएसई व आईएससी सेमेस्टर-1 परीक्षा परिणामों में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड काॅलेजेज़ के विद्यार्थियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। आई.सी.एस.ई. सेमेस्टर-1 में 52 छात्रों ने 95 प्रतिशत व 172 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया। आई.एस.सी. सेमेस्टर-1 परीक्षा में 33 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा 104 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया।
आई.सी.एस.ई. परीक्षा में सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा के आयुष शुक्ला ने 99.50 प्रतिशत अंक, राजवीर सिंह ने 98.57 प्रतिशत, ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा की आफरीन फातिमा ने 98.50 प्रतिशत, सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा की सृष्टि स्वरूप ने 98.10 प्रतिशत तथा ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा की दिशा चिलानी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की।
आई.एस.सी. परीक्षा में ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा के आदित्य साहनी ने 99.70 प्रतिशत अंक, नेहा कुमारी एवं उत्कर्ष त्रिपाठी ने 98 प्रतिशत, सुधांशु वर्मा ने 97.70 प्रतिशत, सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा के प्रणव दीक्षित ने 97.67 प्रतिशत तथा ए-ब्लाॅक, राजाजीपुरम शाखा के अपूर्व कुमार पाण्ड्या ने 96.55 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।
इस अवसर पर एलपीएस के संस्थापक महाप्रबन्धक डाॅ. एस.पी. सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सुशील कुमार, सीनियर डायरेक्टर आशा सिंह, डायरेक्टर्स नेहा सिंह एवं हर्षित सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment