ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फ़ोरम ने सुल्तानपुर ज़िला जेल में क़ैदियों में कंबल, चप्पलें और बच्चों के गर्म कपड़े बाँटे
दिनांक 22-01-2022 सुल्तानपुर, ऑल इंडिया पयाम ए इंसानियत फ़ोरम की सुल्तानपुर यूनिट की तरफ़ से संस्था के कोऑर्डिनेटर श्री शफ़ीक़ चौधरी की अगुवाई में सुल्तानपुर ज़िला जेल में क़ैदियों और बच्चों को जेल अधीक्षक श्री उमेश सिंह जी के हाथों कंबल, चप्पलें और बच्चों के गर्म कपड़े बाँटे गए ।इस मौके पर श्री उमेश सिंह जी ने कहा कि वैसे तो मैंने कई संस्थाओं को देखा है पर ऑल इण्डिया पयामे इंसानियत फोरम की कार्यशैली से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ ।जब मैंने संस्था को बहुत क़रीब से देखा तो जाना कि संस्था लोगों की बड़े पैमाने पर इंसानियत के नाते मदद करती रही है उन्होंने ये भी कहा कि संस्था ने ज़रूरतमंद कैदियों और बच्चों को जो कंबल और गर्म कपड़े बाँटने का काम किया है वो प्रशंसनीय है, साथ ही उन्होंने कहा कि आज के दौर में अगर कोई इस प्रकार इंसानियत की सेवा करता है तो ऐसे लोगों का न सिर्फ़ हौसला बढ़ाना चाहिए बल्कि उन के काँधे से काँधा मिलाकर साथ भी चलना चाहिए।उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा कम्बल पाने वाले कैदियों और बच्चों के चेहरे पर जो मुस्कान है वो अनमोल है और इसका सारा श्रेय संस्था को जाता है । इस मौक़े पर संस्था के मौलाना सुहेल नदवी साहब ने बताया कि हजरत मौलाना अबुल हसन अली नदवी (अली मियां) द्वारा सन 1974 से स्थापित ऑल इण्डिया पायामे इंसानियत फोरम जो कि एक गैर राजनीतिक समाज सेवी संस्था है जो कई वर्षों से इस दिशा में प्रयत्नशील कि समाज में कहीं भी कोई भी व्यक्ति भूखा या असहाय न रहे ।इसके लिए संस्था समय समय पर विभिन्न प्रकार के कार्यों जैसे मेडिकल कैम्प ,कम्बल वितरण ,अनाज वितरण ,रक्तदान करती रहती है । वहीं संस्था के मिर्ज़ा ग़ज़ाली बेग ने कहा कि वो भी संस्था के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर चुके हैं, और इस प्रकार सामाजिक सेवा करने से जो मन को शांति मिलती है वो कहीं नहीं मिलती ।साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना किसी धार्मिक भेद भाव के समाज एंव देश में हो रहे नैतिक पतन को दूर करने तथा आपस में प्रेम और भाईचारा पैदा करने के लिए भी कार्य करें । और देश के प्रत्येक नागरिक को उसकी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया जाये। इस मौक़े पर संस्था के कोऑर्डिनेटर श्री शफ़ीक़ चौधरी ने संस्था की तरफ़ से जेल प्रशासन के सभी ज़िम्मेदारान का शुक्रिया अदा किया जिनके सहयोग से ये काम आसानी से हो पाया । साथ ही तमाम मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए समाज के सभी लोगों से इंसानियत और भाईचारे से रहने की अपील भी की ।इस मौके पर श्री उज़ैर नदवी, ज़ुबैर अंसारी, शमीम नदवी और अन्य लोग मौजूद रहे
Comments
Post a Comment