लखनऊ, दर्जी की बगिया निकट भोलानाथ कुआं चौक में पार्षद श्री अनुराग मिश्रा जी की अगुवाई में ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट द्वारा एक विशाल रजाई वितरण प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों गरीब व असहाय लोगों को रज़ाई दिए गए,
इस मौके पर लोगों से खिताब करते हुए डॉक्टर उमंग खन्ना जी ने कहा कि रजाई से आपकी ठंडक तो कम हो सकती है मगर दिल का दर्द को खत्म करने के लिए पयामे इंसानियत फोरम के पैगाम को सीने से लगाए तब तो आपके यहां आना मंगलमय होवा,
श्री अनुराग मिश्रा जी ने कहा ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम एक ऐसा संस्था है जिस से लाभ सिर्फ लखनऊ के लोग नहीं बल्कि पूरे देश के लोग लाभ उठा रहे हैं हम आपसे अपील करते हैं जिस किसी को किसी संस्था से जुड़ना है तो वह पयामे इंसानियत फोरम से जुड़े और अपना सहयोग बढ़ाएं, इस मौके पर मौलाना मोहम्मद साजिद नदवी ने कहा हजरत मौलाना अली मियां रहमतुल्लाह अलई ने जिस मकसद को लेकर 1974 में इस संस्था का स्थापना किया आज यह मंच देखकर ऐसा मालूम होता है हजरत मौलाना यही चाहते थे कि फोरम के जरिए देश के कोने कोने में प्रेम और भाईचारे का पैगाम पहुंच जाए, मुफ्ती अबुल कासिम नदवी ने कहा आप सभी लोग उस गुलदस्ता के गुल के मानिंद है जिसको किसी माली ने सजाया हो तो आप में से हर एक की जिम्मेदारी है कि हर गुल हिफाजत करे।
इस मौके पर डॉक्टर मुईद अहमद डॉक्टर सैयद अहमद अरशद कारी इम्तियाज साहब एजाज अहमद मौलाना उमर नदवी मुफ्ती अब्दुल मुहीत नदवी शफक अल्वी मिर्जा हुसैन मोहम्मद वसीम मसी अंसारी मुबारक हुसैन आसिफ उमर नदवी अंसारुल हक पंडित नीरज जी आदि लोग मौजूद थे
Comments
Post a Comment