रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने प्रारम्भ किया ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ओपीडी
- नि शुल्क हेल्थ कैंप का किया आयोजन
27 दिसंबर 2021, लखनऊ :- रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में अब ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट से जुडी समस्याओं के लिए भी स्वास्थ्य सेवाए आरम्भ की जा रही है। इस स्वास्थ्य सेवा का प्रारम्भ रीजेंसी हॉस्पिटल ने नि शुल्क हेल्थ कैंप के आयोजन के साथ किया है ।
27 दिसंबर से 2 जनवरी तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अस्पताल परिसर में ऑर्थो ट्रामा एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट हेल्थ कैंप का आयोजन कर रहा है। हड्डियों व जोड़ों से संबंधित समस्याओं से पीड़ित लोगों को डॉ. रोहित जैन द्वारा नि:शुल्क परामर्श दिया जाएगा, साथ ही डाइयग्नॉस्टिक टेस्ट पर 25% की छूट दी जाएगी। स्पोर्ट्स इंजरी, साइटिका, जोड़ो में दर्द, फ्रैक्चर, स्लिप डिस्क, कमर दर्द, आदि सभी प्रकार की हड्डियों से समबन्धित समस्याओं का इलाज अब लखनऊ के रीजेंसी हॉस्पिटल में उपलब्ध है ।
डॉ रोहित जैन, ओर्थपेडीक, स्पोर्ट्स मेडिसिन एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट ने कहा, रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, लखनऊ ने कहा, “सर्दियों में, हृदय के आसपास रक्त को गर्म रखने के लिए शरीर के परिधीय क्षेत्रों में रक्त का प्रवाह कम हो जाता है। इस प्रतिबंधित रक्त प्रवाह के कारण जोड़ों में अकड़न और दर्द होता है। आमतौर पर, लोग हड्डियों और जोड़ों से संबंधित अपनी समस्याओं को नज़रअंदाज कर देते हैं जिससे आगे चलकर ऐंठन और फ्रैक्चर हो सकता है। रीजेंसी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल उन्नत नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, लीवर और पेट संबंधित देखभाल के लिए जाना जाता है, लेकिन अब यहाँ पर हड्डियों से सम्भंदित परेशानियों का भी इलाज किया जाएगा। हमने इस शिविर का आयोजन हड्डी से संबंधित रोग के बारे में जागरूकता पैदा करने और ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए किया है जो ऐसी बीमारियों से पीड़ित हो सकते हैं लेकिन इसके बारे में जागरूक नहीं हैं ”।
यह शिविर लोगों को सस्ती दरों पर परामर्श और परीक्षण कराने में भी सक्षम बनाएगा, जो आमतौर पर इलाज का खर्च उठाने में सक्षम नहीं होते हैं। जोड़ों में दर्द, सुबह-सुबह जोड़ों में अकड़न, शरीर में लचीलेपन में कमी, झनझनाहट की अनुभूति और हड्डी का फड़कना - यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे रहा है, तो यह संकेत देता है कि आपको आपको हड्डियों से सम्बंधित कोई समस्या है और आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
Comments
Post a Comment