अभिनेता विक्रांत राय एक बार फिर बने नवाबों के मेहमान
शूटिंग से ब्रेक लेकर ऑल इंडिया ड्राइव पर है अभिनेता विक्रांत राय
- ऑल इंडिया ड्राइव पर राजधानी पहुंचे अभिनेता विक्रांत राय
लखनऊ। टेलीविजन और बड़े परदे के सुपरिचित अभिनेता विक्रांत राय इस बार राजधानी लखनऊ में शूटिंग नहीं बल्कि आम जनता से मिलने के लिए ऑल इंडिया ड्राइव पर पहुंचे हैं। शुक्रवार को जानकीपुरम स्थित एक निजी आवास में उत्तराखंड कूच करने से पहले उन्होंने पत्रकारों से खास बातचीत की। विक्रांत के साथ उनकी पत्नी भी हैं जो भारत भ्रमण में उनका साथ निभा रही हैं।
अभिनेता विक्रांत राय, स्टार प्लस और ज़ी टीवी के टीवी धारावाहिक काव्यान्जली, घर की लक्ष्मी बेटियां और माँयका जैसे कई हिट टीवी शोज के हीरो और बॉलीवुड फिल्म युवा और भौरी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले बॉलीवुड स्टार विक्रांत राय अपनी ऑल इंडिया ड्राइव के दौरान नवीं मुंबई, महाराष्ट्र से मध्य प्रदेश होते हुए अब पहुंच चुके हैं नवाबों के शहर लखनऊ में।
हाल ही में उनकी आने वाली मर्डर मिस्ट्री हिन्दी फिल्म तत्क्षण की सम्पूर्ण शूटिंग लखनऊ के विभिन्न हिस्सों में पूरी की गई। जिसका लखनऊ के ही रहने वाले वैभव वर्मा ने निर्देशन किया है। विक्रांत इस वक्त किसी होटल में नहीं बल्कि अपनी फिल्म के डायरेक्टर वैभव वर्मा के लखनऊ स्थित घर पर रुके हुए है।
विक्रांत राय ने बताया कि शूटिंग पूरी होने के एक महीने बाद देश की जनता से जुड़ने और अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार प्रसार के लिए देश भर में स्वयं लोगों से मिलने की इच्छा ही सबसे बड़ा कारण बनी इस ऑल इंडिया ड्राइव के पीछे। उत्तर प्रदेश के बाद इनका अगला पड़ाव होगा उत्तराखंड। उन्होंने कहा कि वे शूटिंग के दौरान लखनऊ के खानपान और खातिरदारी के मुरीद बन चुके हैं और इसीलिए इस विशाल भारत भ्रमण मिशन में लखनऊ आएं बिना नहीं रह सके।
अभिनेता विक्रांत राय अपनी पत्नी प्रिया विक्रांत राय के साथ मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में माँ नर्मदा नदी के दर्शन फिर उसके बाद सांची में बोधि वृक्ष और सांची स्तूप से होते हुए खजुराहो को देखने के बाद पहुंच नवाबों के शहर लखनऊ में।
Comments
Post a Comment