लखनऊ, 10 दिसम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड (आई.ई.ओ.-2021) के दूसरे दिन आज वियतनाम, इंग्लैण्ड, जर्मनी, ईरान, आयरलैण्ड, यूएई, कतर, अमेरिका, आस्ट्रेलिया एवं भारत के विभिन्न राज्यों से मेधावी छात्रों ने एक से बढ़कर एक ज्ञानवर्धक व रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ प्रकृति के अलौकिक सौन्दर्य को उजागर किया अपितु बड़े ही जोरदार ढंग से पर्यावरण संरक्षण का संदेश सारी दुनिया को दिया। इस ओलम्पियाड में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने लिटिल वण्डर्स एट प्ले विद क्ले (क्ले मॉडलिंग), रेगालिया (फैंसी ड्रेस), मॉकिलेज (फेस पेन्टिंग), बर्डी ब्रिस्टो (चित्रकारी), रिसाइकिल फॉर लाइफ (मॉडल मेकिंग), द ह्यू स्टोरी (कम्प्यूटर चित्रकारी), बर्ड्स ऑफ पैराडाइज (कविता पाठ), मिस्टिकल स्टेप्स (कोरियोग्राफी), एक्वाडेस (थ्री-डी डिजाइनिंग), मिस्ट्रीज ऑफ नेचर (इन्वार्यनमेन्ट क्विज), इमैजिनियरिंग माई फ्यूचर (रीडिजाइनिंग द ग्लोब), वेबसाइट डिजाइनिंग, शटर एण्ड क्विल (फोटोग्राफी) एवं विन्ड्स ऑफ चेन्ज (फ्यूचर फ्रेण्डली स्कूल) आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञानविज्ञान का परचम लहराया।
प्रतियोगिताओं की श्रंृखला में आज ऑनलाइन सम्पन्न हुई द ह्यू स्टोरी (कम्प्यूटर चित्रकारी) प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में एमएस टक्स पेन्ट सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्रकृति की इन्द्रधनुषी छटा का अभूतपूर्व नजारा प्रस्तुत किया। इसी प्रकार, बर्ड्स ऑफ पैराडाइज (कविता पाठ) प्रतियोगिता में भी छात्रों की कलात्मक प्रतिभा देखते ही बनती थी जिन्होंने बड़े ही आकर्षक ढंग से सजधजकर एक से बढ़कर गीत व कविताओं के माध्यम से चिड़ियाओं की दुनिया की अद्भुद सैर कराई। यह प्रतियोगिता ‘बर्डस’ थीम पर आधारित थी। इसी प्रकार, जहाँ एक ओर एक्वाडेस (थ्री-डी डिजाइनिंग) प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने ज्ञान व तकनीकी क्षमता का लोहा मनवाया तो वहीं दूसरी ओर इमैजिनियरिंग माई फ्यूचर (रीडिजाइनिंग द ग्लोब) प्रतियोगिता में भी छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने जिन्होंने ‘डिजिटलाईजेशन एण्ड मार्डनाइजेशन ऑफ इण्डिया’ विषय पर एक से बढ़कर इको-फ्रेण्डली एवं समाजोपयोगी मॉडलों द्वारा अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रदर्शन किया।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण ओलम्पियाड कल 11 दिसम्बर, शनिवार को अपरान्हः 3.00 बजे ऑनलाइन पुरस्कार समारोह के साथ सम्पन्न हो जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश के विजयी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण के साथ सम्मानित किया जायेगा। इससे पहले, प्रातःकालीन सत्र में प्रातः 9.00 बजे से मिस्ट्रीज ऑफ नेचर (इन्वार्यनमेन्ट क्विज) प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड का सजीव प्रसारण होगा।
Comments
Post a Comment