रोपोसो ने एकता आर कपूर के साथ हाथ मिलाया
- होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड एक’ को किया लॉन्च
लखनऊ। उद्यमी एवं एंटरटेनमेन्ट उद्योग की एकता कपूर और ग्लांस के स्वामित्व की कन्ज़्यूमर इंटरनेट कंपनी रोपोसो ने होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड ‘एक’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह ग्लांस एवं कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क की संयुक्त उद्यम कंपनी ग्लांस कलेक्टिव द्वारा लॉन्च किया गया पहला लेबल है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कन्ज़्यूमर (डी2सी) लेबल्स के निर्माण तथा उन्हें उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारत के कुछ सबसे बड़े सेलेब्रिटीज़ एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझेदारी की है। एक का कलेक्शन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं वैलनैस परम्पराओं से प्रेरित है, इसमें ऐसे सिगनेचर प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो पारम्परिक एवं आधुनिक डिज़ाइनों का बेहतरीन संयोजन हैं। इस कलेक्शन में होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस एक्सेसरीज़ जैसी कैटेगरीज़ में प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश की गई है। खरीददार के घर में सकारात्मक उर्जा लाने के इरादे के साथ डिज़ाइन किए गए ये प्रोडक्ट्स सूदिंग मटीरियल, फैब्रिक, फ्रैगरेन्स और कलर्स से बनाए गए हैं जो इन्हें इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की भावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हैं। एक के ज़्यादातर प्रोडक्ट्स को देश के स्थानीय कारीगरों के सहयोग से बनाया गया है, भारत की कलाकारी एवं कारीगरी की धरोहर को बनाए रखना और इसे बढ़ावा देना एक का मुख्य मिशन है। उदाहरण के लिए एक ने राजस्थान के बगरू से पद्म श्री पुरस्कार विजेता राम किशोर चिपा के साथ मिलकर काम किया है जिन्होंने एक के साथ मिलकर बगरू थीम की होम डेकोर रेंज डिज़ाइन की है। एक के माध्यम से मैं स्थानीय कलाकरों को सशक्त बनाना चाहती हूं, जो कला के ज़रिए भारतीय धरोहर एवं संस्कृति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं।’’ एकता आर कपूर ने कहा, ‘‘रोपोसो के साथ यह साझेदारी बेहद रोचक है, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी, पैमाने और वितरण के माध्यम से सुनिश्चित करेगी कि इन स्थानीय कलाकारों का काम ग्लांस और रोपोसो के ज़रिए देश के हर कोने में उपभोक्ताओं तक पहुंचे। यह हमारे देश में मौजूद वैलनैस के ज्ञान को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी, इसे आज की दुनिया के लिए सुलभ एवं प्रासंगिक बनाएगी। नवीन तेवारी, संस्थापक एवं सीईओ, इनमोबी ग्रुप, जिनके पास ग्लांस का स्वामित्व है ने कहा, ‘‘हम सेलेब्रिटीज़ और क्रिएटर्स के साथ जुड़ कर ऐसे ब्राण्ड का निर्माण करना चाहते हैं, जो उनके बेजोड़ व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति करें और एक के साथ हम ऐसा ही कर रहे हैं। एकता कपूर के साथ साझेदारी और इस पहले लेबल का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कला को लेकर उनकी संवेदनशीलता और घर, जीवनशैली एवं वैलनैस कैटगरी के बारे में उनकी समझ को देखते हुए वे हमारे लिए सही पार्टनर हैं। दोनों साझेदारों के संयुक्त यूज़र बेस तथा ग्लांस एवं रोपोसो जैसे प्लेटफॉर्म्स की लाईव कॉमर्स टेक्नोलॉजी के साथ, एक देश भर में लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा।’ एक की कैटलॉग में होम फर्नीशिंग जैसे बैड लिनेन, कुशन कवर, ड्रेप्स और टेबल रनर, होम डेकोर प्रोडक्ट्स जैसे वॉल आर्ट, वास, सर्व वेयर, स्पिरिचुअल एवं वैलनैस प्रोडक्ट जैसे धूप बर्नर, हमसा और एविल आई ज्वैलरी आदि शामिल है। ये सभी प्रोडक्ट्स एकता के अनूठे स्टाइल की अभिव्यक्ति करते हैं। एकता पॉप संस्कृति का विशेष व्यक्तित्व हैं, उनके कंटेंट कई सालों से टै्रंड्स को प्रभावित करते रहे हैं। एकता का अपना स्टाइल और ग्लांस एवं रोपोसो प्लेटफॉर्म्स का पैमाना, इस साझेदारी को निश्चित रूप से खास बनाएंगे तथा ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं को लुभाने में कारगर होंगे।’’ विजय सुब्रमण्यम, ग्रुप सीईओ एवं संस्थापक, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क ने कहा। उपभोक्ता ग्लांस लॉक स्क्रीन जैसे प्लेटफॉर्म जिसके के भारत में 150 मिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र हैं और क्रिएटर-लैड लाईव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोपोसो के ज़रिए एक के प्रोडक्ट्स सर्च कर सकते हैं। वे ूूण्ूवतसकवमिण्बवउ पर भी खरीद कर सकते हैं। एक के प्रोडक्ट्स मात्र रु 299 की शुरूआती कीमत के साथ बेहद किफ़ायती और सुलभ भी हैं।
Comments
Post a Comment