Skip to main content

रोपोसो ने एकता आर कपूर के साथ हाथ मिलाया

रोपोसो ने एकता आर कपूर के साथ हाथ मिलाया

  • होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड एक’ को किया लॉन्च

 लखनऊ। उद्यमी एवं एंटरटेनमेन्ट उद्योग की एकता कपूर और ग्लांस के स्वामित्व की कन्ज़्यूमर इंटरनेट कंपनी रोपोसो ने होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस ब्राण्ड ‘एक’ के लॉन्च की घोषणा की है। यह ग्लांस एवं कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क की संयुक्त उद्यम कंपनी ग्लांस कलेक्टिव द्वारा लॉन्च किया गया पहला लेबल है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी ने डायरेक्ट-टू-कन्ज़्यूमर (डी2सी) लेबल्स के निर्माण तथा उन्हें उद्यमिता के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भारत के कुछ सबसे बड़े सेलेब्रिटीज़ एवं डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स के साथ साझेदारी की है। एक का कलेक्शन भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर एवं वैलनैस परम्पराओं से प्रेरित है, इसमें ऐसे सिगनेचर प्रोडक्ट्स शामिल हैं जो पारम्परिक एवं आधुनिक डिज़ाइनों का बेहतरीन संयोजन हैं। इस कलेक्शन में होम डेकोर, होम फर्नीशिंग एवं वैलनैस एक्सेसरीज़ जैसी कैटेगरीज़ में प्रोडक्ट्स की व्यापक रेंज पेश की गई है। खरीददार के घर में सकारात्मक उर्जा लाने के  इरादे के साथ डिज़ाइन किए गए ये प्रोडक्ट्स सूदिंग मटीरियल, फैब्रिक, फ्रैगरेन्स और कलर्स से बनाए गए हैं जो इन्हें इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की भावनाओं पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करते हैं। एक के ज़्यादातर प्रोडक्ट्स को देश के स्थानीय कारीगरों के सहयोग से बनाया गया है, भारत की कलाकारी एवं कारीगरी की धरोहर को बनाए रखना और इसे बढ़ावा देना एक का मुख्य मिशन है। उदाहरण के लिए एक ने राजस्थान के बगरू से पद्म श्री पुरस्कार विजेता राम किशोर चिपा के साथ मिलकर काम किया है जिन्होंने एक के साथ मिलकर बगरू थीम की होम डेकोर रेंज डिज़ाइन की है। एक के माध्यम से मैं स्थानीय कलाकरों को सशक्त बनाना चाहती हूं, जो कला के ज़रिए भारतीय धरोहर एवं संस्कृति को सुरक्षित बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं।’’ एकता आर कपूर ने कहा, ‘‘रोपोसो के साथ यह साझेदारी बेहद रोचक है, क्योंकि यह टेक्नोलॉजी, पैमाने और वितरण के माध्यम से सुनिश्चित करेगी कि इन स्थानीय कलाकारों का काम ग्लांस और रोपोसो के ज़रिए देश के हर कोने में उपभोक्ताओं तक पहुंचे। यह हमारे देश में मौजूद वैलनैस के ज्ञान को बढ़ावा देने में भी मददगार होगी, इसे आज की दुनिया के लिए सुलभ एवं प्रासंगिक बनाएगी। नवीन तेवारी, संस्थापक एवं सीईओ, इनमोबी ग्रुप, जिनके पास ग्लांस का स्वामित्व है ने कहा, ‘‘हम सेलेब्रिटीज़ और क्रिएटर्स के साथ जुड़ कर ऐसे ब्राण्ड का निर्माण करना चाहते हैं, जो उनके बेजोड़ व्यक्तित्व की अभिव्यक्ति करें और एक के साथ हम ऐसा ही कर रहे हैं। एकता कपूर के साथ साझेदारी और इस पहले लेबल का लॉन्च करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। कला को लेकर उनकी संवेदनशीलता और घर, जीवनशैली एवं वैलनैस कैटगरी के बारे में उनकी समझ को देखते हुए वे हमारे लिए सही पार्टनर हैं। दोनों साझेदारों के संयुक्त यूज़र बेस तथा ग्लांस एवं रोपोसो जैसे प्लेटफॉर्म्स की लाईव कॉमर्स टेक्नोलॉजी के साथ, एक देश भर में लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा।’ एक की कैटलॉग में होम फर्नीशिंग जैसे बैड लिनेन, कुशन कवर, ड्रेप्स और टेबल रनर, होम डेकोर प्रोडक्ट्स जैसे वॉल आर्ट, वास, सर्व वेयर, स्पिरिचुअल एवं वैलनैस प्रोडक्ट जैसे धूप बर्नर, हमसा और एविल आई ज्वैलरी आदि शामिल है। ये सभी प्रोडक्ट्स एकता के अनूठे स्टाइल की अभिव्यक्ति करते हैं। एकता पॉप संस्कृति का विशेष व्यक्तित्व हैं, उनके कंटेंट कई सालों से टै्रंड्स को प्रभावित करते रहे हैं। एकता का अपना स्टाइल और ग्लांस एवं रोपोसो प्लेटफॉर्म्स का पैमाना, इस साझेदारी को निश्चित रूप से खास बनाएंगे तथा ज़्यादा से ज़्यादा उपभोक्ताओं को लुभाने में कारगर होंगे।’’ विजय सुब्रमण्यम, ग्रुप सीईओ एवं संस्थापक, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क ने कहा। उपभोक्ता ग्लांस लॉक स्क्रीन जैसे प्लेटफॉर्म जिसके के भारत में 150 मिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र हैं और क्रिएटर-लैड लाईव एंटरटेनमेन्ट कॉमर्स प्लेटफॉर्म रोपोसो के ज़रिए एक के प्रोडक्ट्स सर्च कर सकते हैं। वे ूूण्ूवतसकवमिण्बवउ पर भी खरीद कर सकते हैं। एक के प्रोडक्ट्स मात्र रु 299 की शुरूआती कीमत के साथ बेहद किफ़ायती और सुलभ भी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।