Skip to main content

दानिश अल्फ़ाज़, मुस्कान शर्मा की हिट जोड़ी का लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही आया ट्रेंडिंग में

दानिश अल्फ़ाज़, मुस्कान शर्मा की हिट जोड़ी का लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही आया ट्रेंडिंग में

  • देसी जंक्शन द्वारा रिलीज सांग लांच पर एमएलए डॉ भारती लव्हेकर रहीं चीफ गेस्ट, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स भी बधाई देने पहुंचे

मुंबई, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा की जोड़ी हिट मानी जाती है। दोनों ने कई वायरल गाने साथ किए हैं और अब इनका लेटेस्ट सांग "रफ्ता रफ्ता" रिलीज होते ही ट्रेंडिंग सांग बन गया है। जी हां देसी जंक्शन के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर इस दर्द भरे सांग को रिलीज किया गया है जिसे लाखों व्यूज मिल रहे हैं और यूटयूब पर यह गाना ट्रेंड भी कर रहा है।

मुम्बई के सिनसिटी में आयोजित एक शानदार समारोह में दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा का ब्लॉकबस्टर गीत रफ्ता रफ्ता लांच किया गया तो यहां दानिश और मुस्कान के ढेर सारे दोस्त, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित थे। सभी ने दोनों सितारों को इतने खूबसूरत और इमोशनल गाने के लिए मुबारकबाद दी और गाना खूब सराहा।

इस म्यूज़िक लांच के इवेंट पर अंधेरी वर्सोवा की एमएलए डॉ भारती लव्हेकर और कॉर्पोरेटर योगिराज खास मेहमान थे। भारती लव्हेकर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा गाना है। शूट बेहतरीन हुआ है, अच्छा लिखा है। मुझे यह जानकर हैरत हुई कि दानिश मल्टीटैलेंटेड हैं उन्होंने न सिर्फ इसे लिखा है,कम्पोज़ किया है बल्कि गाया भी है और एक्टिंग भी की है। 

फ़िल्म उड़ता पंजाब के को प्रोड्यूसर रहे ललित जी यहां गेस्ट के रूप में मौजूद रहे। उन्होने कहा कि यह दानिश अल्फ़ाज़ और मुस्कान शर्मा का बेहतरीन गाना है। हम सब की दुआएं इनके साथ हैं। अब चंडीगढ़ के लोग भी इनके गाने बना रहे हैं।

दानिश अल्फ़ाज़ इस गाने के लॉन्च के अवसर पर इमोशनल हो गए। दानिश ने कहा कि यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है यूँ कहें कि यह मेरे दिल की आवाज है। यह गाना यूथ को कनेक्ट करेगा,क्योंकि यह ब्रेकअप की सिचुएशन पर बेस्ड है।

मुस्कान शर्मा ने कहा कि दानिश अल्फ़ाज़ ने एकबार कहा था कि जब वह दुखी होते हैं तो अच्छा लिखते हैं। फिर एकबार मैंने उनसे कहा कि तुम अपसेट हो, लिखो गाना और इस तरह उन्होंने रफ्ता रफ्ता लिखकर भेजा और मैं सुनकर रो दी थी। मुझे लगता है कि यह गाना सभी को कहीं न कहीं कनेक्ट करेगा। इसकी शूटिंग हमने शिमला की हसीन वादियों में की है।

गाने के बोल बेहद प्यारे हैं जो इस तरह हैं "तेरे जिस्म से किसी और की खुशबू आने लगी है, तेरी आंखें उसका नाम बतलाने लगी हैं, तू रफ्ता रफ्ता मुझसे दूर जाने लगी है।" 

देसी जंक्शन के गौरव भाटिया ने कहा कि यह बेहद प्यारा सांग है जिसे कमाल का रेस्पॉन्स मिल रहा है। हम पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में अच्छा करने के बाद अब हिंदी सांग लेकर आ रहे हैं।

दीक्षित साहनी ने बताया कि देसी जंक्शन में अब हिंदी के भी जबरदस्त गाने आएंगे और इसकी शुरुआत रफ्ता रफ्ता हो रही है।

यहां मौजूद गेस्ट्स में महमूद अली, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और मुस्कान की मां भी मौजूद थीं। देसी जंक्शन और जस्सी लोहका प्रस्तुत रफ्ता रफ्ता गाने के सिंगर, गीतकार और कम्पोज़र दानिश अल्फ़ाज़, म्यूज़िक डायरेक्टर बिग संधू, डायरेक्टर गैरी भुल्लर, प्रोजेक्ट डिज़ाइनर गौरव भाटिया, दीक्षित साहनी हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।