मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है - डाक्टर उमंग खन्ना
- इतिहास गवाह है मदारिस ने हमेशा देश के लिए अपना खून बहाया है क़मर अली
- मदरसा का मक़सद तालीम के साथ रूहानी जिस्मानी सेहत की फिक्र करना है मौलाना अम्मार हसनी नदवी
- रक्तदान शिविर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम ने दवाई वितरण किए
- निशुल्क श्वास संबंधी जांच/नेत्र जांच/ /शुगर जांच/ बी पी जांचें हुई
दिनांक 21 अक्टूबर 2021 , लखनऊ,ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फोरम लखनऊ यूनिट ने नदवा की शाख मदरसा मजहरुल इस्लाम बिल्लौचपुरा लखनऊ में एक रक्तदान एवम निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां तकरीबन 250 लोगों की नेत्र जांच,शुगर जांच, , श्वास संबंधी जांच हुई,इस मौके पे जनरल फिजिशियन लेडी डॉक्टर भी मौजूद थे
जिसमें लोगों को निशुल्क दवाएं भी दी गई ।
इस मौके पर मौलाना अबुल कासिम नदवी ने कहा ऑल इंडिया पयाम इंसानियत फोरम जिसके संस्थापक हजरत अली मियां रहमतुल्लाह थे उनका मकसद यह था कि हम सेवा के जरिए से लोगों से करीब हो और सोए हुए इंसानियत को बेदार करें ,
डाक्टर उमंग खन्ना साहब ने कहा पयाम ए इन्सानियत फोरम के कार्यक्रम में शिरकत करके बहुत खुशी होती है , हमें इनसे सीखने की जरूरत है मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है।
मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली साहब ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा आप लोगों के काम को मैं देखता रहता हूं अस्पतालों के मरीजों की तीमारदारी हो या करोना काल में दवा वितरण हो लेकिन आज के प्रोग्राम को देख के इतिहास की याद दिला दी, जंग आज़ादी में हमारे मदरसा के उलमा ने अपनी जान की कुर्बानी दी थी और आज भी आप के मदरसा के शिक्षक अपना खून दे कर देश की सेवा कर रहे हैं,मदरसा के प्रिंसिपल मौलाना अम्मार हसनी नदवी साहब ने फरमाया के मदरसा में सिर्फ तालीम का निजाम नही होता बल्के यहां आने वाले बच्चे की रूहानी वा जिस्मानी सेहत का भी ख्याल रखा जाता है, सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर हाजी शाफीन कुरैशी साहब ने कहा नेक लोगों की पहचान यही होती है के माहौल जैसा भी हो वो नेक काम करते रहते हैं
इस मौके पर हाजी शिराज उद्दीन साहब ने कहा इबादत की जान सेवा और खिदमत है।मिडलाइफ ब्लड बैंक के अरशद साहब,अम्मार साहब, आफताब साहब, डॉक्टर अरशद साहब वा डाक्टर गुंचा खान अपनी पूरी टीम के साथ दवाइयों के साथ मौजूद थे। इन तमाम लोगों ने अपना कीमती समय देकर मरीजों को दवा दी, इस मौके पर हाजी शिराज उद्दीन, मोहम्मद निहाल असद मदनी और मश्कूर नदवी,शफाक अल्वी,मिर्ज़ा इसरार हुसैन मसीह अंसारी मोहम्मद तारिक मौलाना मोहम्मद नदवी कामरान नदवी अब्दुल रहमान महम्मद खालिद आदि मौजूद थे
Comments
Post a Comment