लखनऊ, विकास नगर सेक्टर 4 श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर ग्राउंड में लगा हुआ है दीपावली उत्सव मेला जिसमें कई शहरों की दुकाने मौजूद और मेले के ऑनर्स जुबैर सिद्दीकी,सुनील सिंह ने बताया कि 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक मेला लगा रहेगा बताया कि इसमें जो दुकाने हैं वह कई शहरों की हैं इसमें कश्मीर से कई दुकानदार और आगरा से भी कई दुकानदार इसमें राजस्थान के भी कई दुकानदार आए हुए हैं lऔर फाइबर के बर्तन की दुकानें कपड़ों की दुकानें शीशे के बर्तन की दुकानें और कई शहरों की दुकानें वहां पर लगी हुई है और यह भी बताया कि कश्मीर के कपड़े हैं और यह भी बताया कि कश्मीर के शॉल है कपड़े हैं जो ठंड के लिए बहुत जरूरी है और फिरोजाबाद के कांच के बर्तन हैं और प्रतापगढ़ के मुरब्बे, आचार भी मौजूद हैं इस मेले में और भी कई जगहों के चीजे मौजूद हैं जिसमें फर्नीचर भी है और फाइबर के बर्तन भी हैं और कई कपड़ों की दुकानें हैं और यह मेला जो है यह दीपावली दशहरा को देखते हुए लगाया गया है लोगों के लिए कम पैसे में अच्छा समान मिल जाएगा इस मेले को करोना जैसी महामारी आने के बाद यह मेला पहली बार लगाया जा रहा है
दीपावली उत्सव मेला जिसमें कई शहरों की दुकाने मौजूद
Comments
Post a Comment