मेयर संयुक्ता भाटिया ने इनोवेटिव टीचर्स अवॉर्ड 2021 के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए लखनऊ : सिटी इंटरनेशनल स्कूल ,बालागंज और एशियन किड्स ने इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड का आयोजन किया। समय बदल रहा है और हम आधुनिक दुनिया की ओर बढ़ रहे हैं लेकिन लोग अभी भी पुराने तरह से पढ़ाते और सीखते हैं। शिक्षा में इनोवेशन जरूरी है जो सही तकनीक का उपयोग करके छात्रों को आजीवन सीखने वाले बनने के लिए सशक्त बना सकता है जो परिवर्तन के एजेंट हैं। इनोवेशन शिक्षकों और छात्रों को कुछ नया उजागर करने के लिए सभी उपकरणों का पता लगाने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसलिए इनोवेटिव टीचर्स अवार्ड का आयोजन उन शिक्षकों के लिए किया गया जो विभिन्न शैक्षिक तकनीकों, और शिक्षा सिद्धांतों पर सफलतापूर्वक बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं और वो अपने इनोवेटिव आइडियाज इस प्लेटफार्म पर पेश कर सकें। सिटी मोंटेसरी स्कूल, जयपुरिया, डीपीएस, बिल्लाबोंग, इंड्स वैली आदि जैसे प्रसिद्ध स्कूलों के शिक्षकों ने भाग लिया। प्रोग्राम की तीन श्रेणियां थीं- प्री प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर और सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी।...
SAWI AWARENESS NEWS PAPER RNI NO. UPHIN/2007/23408