- "कोर कमेटी बैठक" मे लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
- प्रदेश एवं केंद्र सरकार से मांग प्रदेश में लागू की जाए "वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना"
- "कोरोना से होने वाली मृत्यु को भी मुख्यमंत्री "व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना"में शामिल किया जाए
- डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस को जी. एस. टी. के दायरे में लाया जाए बिजली पर लग रहे फिक्स एवं सरचार्ज को समाप्त किया जाए
- संगठनात्मक मजबूती के लिए चलेगा "सदयास्ता अभियान"
- विधानसभा वार लगेंगी "व्यापारी पंचायतें"
- निष्क्रिय एवं अनुशासनहीन पदाधिकारियों को किया जाएगा संगठन से बाहर
- व्यापारी को सर्वोच्च सम्मान दिलाना ही जीवन का उद्देश्य-संदीप बंसल
लखनऊ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश पदाधिकारियों की कोर कमेटी सदस्यों की महत्वपूर्ण बैठक आज संगठन के मुख्यालय विधायक निवास दारुल सफा में राष्ट्रीय अध्यक्ष बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए संदीप बंसल ने कहा इस संगठन और उनके जीवन का उद्देश्य व्यापारी वर्ग को समाज में सर्वोच्च स्थान दिलाना है क्योंकि व्यापारी ही सर्वाधिक टैक्स देता है व्यापारी ही सर्वाधिक रोजगार देता है समाज के सभी कार्यों में सबसे अग्रणी रहने का काम व्यापारी करता है परन्तु समाज में सम्मान आज भी व्यापारी का नहीं है जो होना चाहिए ओर इस संगठन का यही उद्देश्य है उन्होंने प्रदेश सरकार से वरिष्ठ व्यापारी पेंशन योजना लागू किए जाने की मांग की उन्होंने कहा कि इसको कोरोना त्रासदी में बहुत से परिवार बिखर गए उनको राहत देने के लिए कोरोना से मृत व्यापारी के परिजनों को मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना में शामिल करके उनको मुआवजा दिया जाए।
संदीप बंसल ने कहा कि महत्वाकांक्षा होना अच्छी बात है परंतु संगठन के प्रति निष्क्रियता एवं अनुशासनहीनता करने वाले किसी भी पदाधिकारी को अब स्थान नहीं मिलेगा उन्होंने अभी भी सावधानीपूर्वक जीवन को आगे बढ़ाते हुए संगठन के कार्यों को तेज करने का निर्णय लिया बंसल ने कहा की आवश्यकता है कि प्रत्येक विधानसभा में व्यापारी पंचायत आयोजित हो और उस के माध्यम से व्यापारी समाज को मजबूती और एकजुटता प्रदान की जाए।
कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने भारत सरकार से डीजल पेट्रोल रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाये जाने की पुरजोर मांग की एवं इस मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करते हुए समस्त जिलों से प्रधानमंत्री को एवं वित्त मंत्री को ज्ञापन भेजे जाने का निर्णय लिया गया।
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छबलानी ने बताया की बैठक का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया एवं प्रदेश से आए समस्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों में प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री सीतापुर से शोभित टंडन, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सराफा एसोसिएशन के मंत्री प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश छबलानी, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, महामंत्री कानपुर ग्रामीण से संदीप पांडे, मंत्री लखनऊ से मोहनीश त्रिवेदी, सोनू वर्मा रायबरेली से एवं कानपुर से राहुल साहू, लखनऊ यूवा के अध्यक्ष आसिम मार्शल,महामंत्री अश्वन वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, प्रदेश संगठन मंत्री रमेश केसरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment