लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज अपना 48वं जन्मदिन मना रहे है। अपने पार्टी अध्यक्ष के जन्मदिन के खास मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करे रहे है। इसके साथ ही तमाम नेता, पार्टी कार्यकर्ता, शुभचिंतक और अखिलेश को चाहने वाले उन्हें सोशल मीडिया समेत तमाम माध्यमों से शुभकामना संदेश दे रहे हैं और अखिलेश के लंबे जीवन की कामना कर रहे हैं।
इसी कड़ी में समाजवादी नेता नदीम खान के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता अखिलेश यादव का जन्मदिन धन्यवाद दिवस के रूप में मनाया जहां एक ओर उनके जन्मदिन के लिए बनाए गए केक पर उनके कार्यकाल की उपलब्धियों को दिखाकर धन्यवाद दिया गया तो वहीं दूसरी ओर तमाम कार्यकर्ता हाथों में उन्हों उपलब्धियो को दर्शाते हुए हाथो में पोस्टर और बैनर लिए हुए अखिलेश यादव जी के कार्यकाल में उनके द्वारा किये गए तमाम कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दे रहे थे और उनके दीर्घायु होने की कामना कर रहे थे । उपरोक्त कार्यक्रम में केक काटने के पश्चात मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों एवं राहगीरों को मिठाई बांटी गई तथा उनको भोजन का भी वितरण किया गया । समाजवादी नेता नदीम खान ने लोगों का आह्वान किया किये वो 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए एक जुट होकर कार्य करें जिससे एक बार फिर पुनः उत्तर प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हो सके।
Comments
Post a Comment