कोविड टीकाकरण अभियान में तेजी, भारत भर में सक्रिय हुये 200 सेंटर्स
- अपोलो के सभी 200 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सीधे जाकर भी करवाया जा सकता है टीकाकरण
लखनऊ। राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को और ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से अपोलो हॉस्पिटल्स ने बहुत बड़ा कोविड टीकाकरण अभियान शुरू करने का ऐलान किया है। पूरे देश भर में बुधवार 30 जून 2021 को अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप द्वारा मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। देश भर में 50 शहरों में स्थित 200 से ज्यादा अपोलो टीकाकरण सेंटर्स पर इस अभियान का आयोजन किया जा रहा है। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप की एक्जिक्यूटिव वाईस चेयरपर्सन सुश्री शोभना कामिनेनी ने कहा, हम मानते हैं कि जब तक सभी का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक कोई भी सुरक्षित नहीं है। इस अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण करवाने के लिए सक्षम और प्रेरित किया जाएगा। तीसरी लहर के प्रभाव को कम करने और हमारे सामान्य जीवन की और लौट पाने के लिए टीकाकरण यही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा होगी। अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप टीकाकरण पर लगातार जोर देता रहेगा। सभी का टीकाकरण अधिक तेजी और आसानी से हो सकें इसलिए अपोलो में आधुनिकतम प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म अपोलो चौबीसों घंटे का इस्तेमाल किया जाता है। टीकाकरण के लिए लोग अपने स्लॉट्स अपोलो चौबीसों घंटे ऐप पर बुक करके अपना नजदीकी अपोलो टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को टीकाकरण के लिए ज्यादा समय तक और लंबी कतारों में राह देखनी न पड़ें इसलिए इस ऐप में सभी वास्तविक जानकारी दी जाती है जिसकी सहायता से लोग अपनी सहूलियत के अनुसार स्लॉट्स चुन सकते हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो सकें इसलिए अपोलो के मेगा टीकाकरण अभियान को सुबह सात बजे से शाम 7 बजे तक चलाया जाएगा। इसमें हर व्यक्ति अपने समय के अनुसार स्लॉट्स बुक कर पाएगा। अपोलो ने अपने 10,000 से ज्यादा कर्मचारियों को सुरक्षित टीकाकरण प्रक्रियाओं और नियमों का प्रशिक्षण दिया है ताकि सभी टीकाकरण सेंटर्स पर सभी लोगों को निर्बाध और सुविधाजनक अनुभव मिलता रहें। जुलाई 2021 तक देश भर में 50 करोड़ लोगों को टीकें लगवाने के लक्ष्य को पूरा करने में सरकार का समर्थन करने की अपोलो की प्रतिबद्धता के तहत यह मेगा कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। आज तक अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने देश भर में टीकों की 21 लाख से ज्यादा खुराकें दी है और यह सबसे बड़ा निजी वेक्सीनेटर है। इस मेगा शिविर को जिस तरह का प्रतिसाद मिलेगा उसके आधार पर अपोलो सेंटर्स टीकाकरण शिविरों को जारी रखेंगे। हिचकिचाए नहीं, कृपया आगे आइए और टीका लगवाइए।
Comments
Post a Comment