जनपद कुशीनगर में राही पथिक निवास का किया जा रहा है सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य
लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, जनपद कुशीनगर स्थित राही पथिक निवास के सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण के कार्य हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 में रु0 216.39 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गई थी, जिसके अंतर्गत मार्च 2021 तक रू0 208.119 लाख की धनराशि अवमुक्त की जा चुकी है। शेष धनराशि रु0 08.271 लाख की अवशेष/अंतिम किस्त की स्वीकृत भी शासन द्वारा प्रदान की गई है, जिससे राही पथिक निवास के सौन्दर्यीकरण एवं उच्चीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा।
Comments
Post a Comment