डा. जगदीश गाँधी ने फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को श्रद्धान्जलि अर्पित की
लखनऊ, 20 जून। लखनऊ के प्रख्यात शिक्षाविद एवं संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने 91 वर्षीय श्री मिल्खा सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अपनी हार्दिक श्रद्धान्जलि अर्पित की। इस अवसर पर डा. जगदीश गांधी ने वह पल याद किया जब श्री मिल्खा सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सी.एम.एस. में पधारे थे। श्री सिंह ने सी.एम.एस. आर.डी.एस.ओ. कैम्पस द्वारा वर्ष 2006 में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय युवा स्पोर्ट्स महोत्सव ‘एक्सपो’ में पधारकर देश-विदेश के छात्र खिलाड़ियों का खूब उत्साहवर्दन किया था।
देश के लिए श्री मिल्खा सिंह की सेवाओं को याद करते हुए डा. गाँधी ने कहा कि श्री सिंह को दुनियाभर में फ्लाइंग सिख के नाम से जाना जाता है। भारत के लिए काॅमनवेल्थ में सबसे पहला गोल्ड मेडल जीतने का कमाल मिल्खा जी ने ही किया था। इसके अलावा एशियन गेम्स में इस महान धावक के नाम चार गोल्ड मेडल भी थे। डा. गाँधी ने कहा कि श्री मिल्खा सिंह के निधन से हुई अतुलनीय क्षति की पूर्ति कर पाना तो असंभव है परंतु हम अपने दिल की गहराई से संवेदनाएं व्यक्त करते हुए प्रिय श्री मिल्खा सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
Comments
Post a Comment