"कोरोना त्रासदी" ने समझाया "जिंदगी का सही अर्थ"
- "सेवा संकल्प दिवस" "9 जून"
- "कोरोना त्रासदी" ने समझाया "जिंदगी का सही अर्थ"
- "सेवा और परोपकार" को जीवन का हिस्सा बनाएं. -:संदीप बंसल
- प्रदेश के सभी जिलों में लगे भंडारे, रक्तदान शिविर वितरित हुआ अनाज, दवा, फल किया गया पौधारोपण
लखनऊ-: अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्मदिवस को सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश के सभी जनपदों में सेवा के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया राजधानी लखनऊ में चारबाग मे भंडारे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ स्वयं संदीप बंसल ने किया जहां पर 500 लोगों को भोजन कराया गया
संदीप बंसल ने इस अवसर पर कहा करोना त्रासदी ने इंसान को जिंदगी का सही अर्थ समझा दिया है सिर्फ बनावट और पैसा रूपया किसी काम आने वाला नहीं है सेवा और परोपकार जीवन के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए सभी को इस को समझना होगा सेवा संकल्प दिवस आयोजित करने का यही उद्देश्य है उन्होंने बताया की रायबरेली शाहजहांपुर सहारनपुर हरदोई जनपदों में सेवा संकल्प दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया..
संगठन के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम प्रदेश प्रवक्ता एव नगर महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया कि प्रदेश के सभी जनपदों में सादगी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भंडारों कॉल दवा अनाज वितरण एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए.. विशेष रुप से जनपद प्रयागराज, महाराजगंज, इटावा, बागपत, एटा, हाथरस पीलीभीत काशी, कानपुर महानगर, कानपुर ग्रामीण, फिरोजाबाद, मथुरा, देवरिया, बाराबंकी, सीतापुर, सुल्तानपुर, अमेठी, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, बरेली, मेरठ मैं सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया
उन्होंने बताया कि राजधानी लखनऊ में चारबाग रविंद्रालय के सामने राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा स्वयं भोजन पैकेट का वितरण किया गया सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 500 लोगों को भोजन एवं जल के पैकेट वितरित किए गए।
"सेवा संकल्प दिवस" 9 जून के अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में कार्यवाहक अध्यक्ष जावेद बैग, युवा महामंत्री नीरज गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, नितिन श्याम अग्रवाल, जय मिगलानी, अनिल मेघानी, अमरनाथ चौधरी, अश्वन बर्मा,मोहनीष त्रिवेदी, सनोज गुप्ता, पीयूष गुप्ता,अमरजीत कुरील, अवधेश सोनकर, मो सलिम प्रमुख् रूप से उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment