सड़कें और पुल विकास का आधार होते हैं -केशव प्रसाद मौर्य
- उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज झांसी में झांसी ललितपुर व जालौन की 200 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास
लखनऊः दिनांकः 20 जून, 2021, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज शौर्य व साहस की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई जी की धरती झांसी में मा0 पूर्व मंत्री श्री रविंद्र शुक्ला जी, मा0 सांसद श्री अनुराग शर्मा जी, मा0 जिला अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद कुशवाहा जी, मा0 सांसद श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जी, मा0 श्री हरगोविंद कुशवाहा जी, मा0 श्री राम तीरथ सिंघल जी, श्री मुकेश मिश्रा जी, मा0 विधायक गण तथा अन्य जनप्रतिनियो के साथ ललितपुर, जालौन व झांसी की विभिन्न विधानसभाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विभाग की कुल 200 परियोजनाओं (लागत 93299.71 लाख रु0 लंबाई 593 किमी0) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा।
मुक्ता काशी मंच, झांसी में विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण के बाद अपने संबोधन में कहा कि पिछले लगभग साढे चार वर्षों में पूरे प्रदेश की सड़कों की स्थिति में गुणात्मक सुधार आया है। पहले उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने पर खराब सड़कों के दर्शन होते थे, लेकिन अब सड़कों की स्थिति बेहतर हो चुकी है। श्री मौर्य ने कहा सड़के विकास का आधार होती हैं। सड़कों और पुलों से न केवल आवागमन की सुविधा उपलब्ध होती है बल्कि विपणन सेवाओं को भी और अच्छा माहौल मिलता है। किसान व छोटे व्यापारी अपना माल बाजार में आसानी से ले जा सकते हैं और उन्हें अच्छे रेट मिलते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया गया है और इस दिशा में हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम ग्रामीण सड़कों पर विशेष रूप से जोर दे रहे हैं शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या को देखते हुए अधिक से अधिक बाईपास बनाए जाने के फैसले लिए गए हैं, फ्लाईओवर बनाए जा रहे हैं बड़ी संख्या मे रेल ऊपरिगामी सेतु बनाए जा रहे हैं और नदी सेतु के साथ-साथ पांटून पुलों का भी निर्माण किया जा रहा है। कई बड़े शहरों में रिंग रोड निर्माणाधीन है। 3 मीटर चैड़ी सड़कों को 5 मीटर किया जा रहा है। 250 तक की आबादी की लगभग ढाई हजार अनजुड़ी बसावट को इसी साल संपर्क मार्गों से जोड़ा जा रहा है।
श्री मौर्य ने झांसी स्थित सीपरी बाजार में विभाग द्वारा नवनिर्मित फ्लाई ओवर का उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से यहां से गुजरने वाले आम जनों को जाम मुक्त यातायात की सुविधा मिलेगी और समय की भी बचत होगी। जनपद झांसी के सर्किट हाउस में आम जनों की समस्याओं व शिकायतों की जनसुनवाई की और सभी शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
Comments
Post a Comment