अब तक 48.03 लाख मीट्रिक टन हुई गेहूं खरीद, किसानों को 7545.444 करोड़ रूपये का भुगतान
लखनऊ: 10 जून, 2021, राज्य सरकार ने रबी विपणन वर्ष 2021-22 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत 5678 क्रय केन्द्रों के माध्यम से गेहूं खरीद करते हुए अब तक 4802930.31 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद कर ली है। इस योजना से 1060436 किसानों का गेहूं क्रय किया गया और 7545.444 करोड़ रूपये का भुगतान किसानों को किया गया है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 106408.44 मीट्रिक टन खरीद हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष 1975 रू0 प्रति कुन्तल की दर से खरीद की जा रही है।
Comments
Post a Comment