प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत 400 लाख रूपये स्वीकृत
लखनऊ, दिनांकः 10 जून, 2021, उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रमाणित बीजों के वितरण पर अनुदान (राज्य सेक्टर) के अन्तर्गत प्राविधानित धनराशि 5500लाख रूपये के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 400लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। अवमुक्त की गयी धनराशि कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की मांग के आधार पर नियमानुसार कृषि निदेशक द्वारा अपने स्तर से उपलब्ध करायी जायेगी।
यह जानकारी विशेष सचिव, कृषि श्री शत्रुन्जय कुमार सिंह ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
Comments
Post a Comment