श्री अनिल राजभर ने जनपद वाराणसी में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया
लखनऊ: 29 मई 2021, प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री श्री अनिल राजभर ने केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूरे होने पर जनपद वाराणसी विधानसभा क्षेत्र नरपतपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर रक्तदान कराने आने वालो का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में हरसंभव प्रयास कर रही है। जिसका नतीजा है कि अन्य प्रदेशों की तुलना में उत्तर प्रदेश में संक्रमण कम हो रहा है। उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें तथा अपना कोविड टीकाकरण अवश्य लगवाये।
Comments
Post a Comment