मौलाना यासूब अब्बास ने किया शाहनजफ और कदम रसूल का निरीक्षण
लखनऊ , ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव और प्रवक्ता मौलाना डॉक्टर यासूब अब्बास ने आज हजरतगंज स्थित इमामबाड़ा शाहनजफ और उसमें स्थित कदम रसूल का दौरा किया। हुआ यह कि सीवर लाइन बिछाने के नाम पर वहां पर काफी खुदाई की गई जिससे रौज़े और कदम रसूल के पीछे की दीवार पूरी तरीके से गिर गई और आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया द्वारा उठाए गए खंभे पूरी तरह से ढीले हो गए यह खबर जैसे ही लगी वैसे ही मौलाना यासूब अब्बास ने उस जगह का दौरा किया मुआयना किया और पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अगर 1 हफ्ते के अंदर इस दीवार को वापस नहीं बनाया क्या उस जगह पर सभी मुसलमान बहुत बड़ा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वहां पर हजरत अली अली अलैहिस्सलाम का रोजा है और कदम ए रसूल है यह उनके रोजे और कदम रसूल है जिन को पूरा मुसलमान मानता है उन्होंने कहा कि यह कार्य जबरदस्ती और बगैर इजाजत किया जा रहा है क्योंकि इसमें न तो एएसआई ने परमिशन दी है और ना ही ट्रस्ट की परमिशन है।
Report Mohad. Kamaal
Comments
Post a Comment