- चैापटियां चैराहे पर चला मास्क चेकिंग अभियान
- कटरा बिजन बेग चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संचालित हुआ सघन जांच अभियान
लखनऊ। चैापटियां इलाके में स्थित कटरा बिजन बेग क्षेत्र के अन्तर्गत चैापटियां चैराहा समेत पूरी इलाके में आज रात्रि 7 बजे पुलिस ने मास्क को लेकर चेकिंग अभियान शुरू किया। सराय माली खां, कच्चापुल और इसके निकट इलाकों में आज कटरा बिजन बेग चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मास्क को लेकर लोगों में जागरूक फैलाने और सरकारी आदेशों का पालन कराने के लक्ष्य को लेकर संघन जांच का कार्य किया गया।
एस.आई. अवनीश कुमार, हेड कांस्टेबिल मो. अरशी, कांस्टेबिल अजीत कुमार सहित टीम के अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा पूरे इलाके में संख्ती के साथ वाहन चेकिंग का कार्य किया गया साथ-साथ पुलिस ने बिना मास्क गाड़ी चलाने वाले यात्रियों का चालान किया तथा कुछ को सीख देकर भी छोड़ा।
चैकी प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने अपने माहततों के साथ सराय माली खां से लेकर चैापटियां, कच्चापुल तक पैदल यात्रियों को भी मास्क न लगाने पर फटकार लगायी और हिदायत देकर छोड़ा।
चैकी प्रभारी ने रिदा टाइम्स संवाददाता को बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोग है कि अपनी जिम्मेदारी को समझ नहीं रहे हैं ऐसे में पूरे इलाके में प्रतिदिन चेकिंग का कार्य किया जायेगा तथा मास्क न पहनने वालों के साथ सख्ती से निपटा जायेगा।
मास्क चेकिंग अभियान के दौरान रिदा टाइम्स की टीम के फोटो जर्नालिस्ट भी टीम के साथ रहे और चेकिंग अभियान को अपने कैमरे में कैद किया।
Comments
Post a Comment