- यहियागंज बिहारी जी मंदिर में होली के अवसर पर जुटे खाटू श्याम बाबा के भक्तगण
लखनऊ। होली के अवसर पर खाटू श्याम बाबा के भक्तगण रविवार 21 मार्च को यहियागंज बिहारी जी के मंदिर में जुटे। महिला मंडली की ओर से आयोजित दिव्य होली में खाटू बाबा का आलौकिक श्रंगार देखते ही बना। भक्तों की ओर से मिष्ठान, फल आदि से युक्त छप्पन भोग, नाचते-गाते हुए अर्पित किया गया। इस अवसर पर परिसर हारे के सहारे के जयकारे लगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर संयुक्ता भाटिया को आमंत्रित किया गया था।
फागु की मस्ती बाबा श्याम के संग नाम से आयोजित इस यादगार आयोजन में महिला मंडली की ओर से एक से बढ़कर एक भजन भी गाये गए। बे सहारो के सहारा दीनों के तुम नाथ हो, मेरे सर पे हाथ तेरा, मैं बड़ी मस्ती में हूं बाबा तूने पकड़ा हाथ मेरा भजन पर सभी सोलह श्रंगार कर के आयीं हुई श्याब बाबा की सखियां झूम उठी। इस अवसर पर सुप्रिया अग्रवाल, आयुषी, रेखा, संगीता, विनीता, एकता, शीनू, गुजा सहित अन्य ने भजनों का देर शाम तक आनंद लिया। संयोजिका मंडल में शामिल सुप्रिया अग्रवाल ने कहा कि बाबा का गुणगान करते हुए कहा कि जब जब सुमिरन किया तेरा नाम, तब तब भक्तों के घर आया है, सुख में हो या दुख में हो, घणी तेरी सकलाई है। इस अवसर पर पारंपरिक रूप से प्रथम देव गणपति के भजन से संध्या का आरंभ हुआ। इस अवसर पर राम भक्त हनुमान महाराज आदि के भजन भी गाये गए।
Comments
Post a Comment