कोरोना की वैक्सीन लगवाएं और भारत को कोरोना मुक्त बनाए -केशव प्रसाद मौर्य
- उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने टीकाकरण अभियान के तहत कोरोना वैक्सीन का लगवाया टीका
लखनऊ, दिनांकः 20 मार्च, 2021, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज लखनऊ के डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सिविल अस्पताल में विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के क्रम में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगवाईं।
श्री मौर्य ने कहा कि यह कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित हैं। टीकाकरण अभियान में लगे सभी डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आम जनमानस से अपील की, कि वह कोरोना वैक्सीन निर्भय होकर लगवाएं । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश व भारत को कोरोना मुक्त करने में सभी लोग अपना सहयोग प्रदान करें। कोरोना वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है, इससे कहीं कोई खतरा नहीं है।
इस दौरान श्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया।
Comments
Post a Comment