Skip to main content

श्रम मंत्री श्री मौर्य सिद्धार्थनगर में सरकार के विकास कार्यों को प्रस्तुत किया

श्रम मंत्री श्री मौर्य सिद्धार्थनगर में सरकार के विकास कार्यों को प्रस्तुत किया

  • केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा
  • पूर्व सरकार में 17.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी, जबकि इस समय 4.1 प्रतिशत रह गई
  • सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल विश्व में फैला रहा अपनी खुशबू, काला नमक चावल की मांग देश-विदेश में बढ़ी -श्री स्वामी प्रसाद मौर्य

लखनऊ, दिनांकः 20 मार्च, 2021, उ0प्र0 सरकार के  04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में जनपद सिद्धार्थनगर के लोहिया कला भवन में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सरकार की विकास पुस्तिका का विमोचन एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व सरकार द्वारा 04 वर्ष में किये गये विकास कार्यो, उपलब्धियों आदि के बारे में लाइव प्रसारण दिखाया गया।

इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नित नई ऊँचाईयों का प्राप्त कर रहा है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी की तरफ से सभी को बाधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री जी ने कहा कि उ0प्र0 में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेशक हुआ है और प्रदेश को ईज आॅफ डुइंग विजनेश में देश में दूसरा स्थान मिला है। प्रदेश में 15 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है। पूर्व सरकार में 17.5 प्रतिशत बेरोजगारी दर थी, जबकि इस समय 4.1 प्रतिशत हो गई है।

श्रम मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) से प्रदेश के 52 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया और देश में प्रथम स्थान पर है। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना, विद्युत कनेक्शन में भी देश में प्रथम स्थान पर है। जनपद सिद्धार्थनगर का काला नमक चावल विश्व विख्यात है। काला नमक चावल की मांग देश-विदेश में बढ़ी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ऐसी है कि आज सभी गुण्डे जेल में है और बहन-बेटिया सुरक्षित हंै। प्रदेश में विगत 04 वर्षो में 1.25 लाख करोड़ रुपये किसानो का गन्ना मूल्य किया भुगतान किया गया। कोरोना संकट के समय 40 लाख प्रवासी मजदूरांे को कोरोन्टाइन कर 15 दिन का निःशुल्क राशन तथा 1000 रुपये की नगद धनराशि दी गयी। इस दौरान 37 लाख निर्माण श्रमिकों को 2000 रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। प्रदेश में 2.32 करोड़ शौचालय बनाकर देश में प्रथम स्थान मिला।

इस अवसर पर विधायक डुमरियागंज श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रदेश की पूर्व सरकारों और आज की सरकार का अन्तर दिख रहा है। पात्र लाभार्थियो को प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन दिया गया है। गांवों में घरौनी की खतौनी दी जा रही है। जनपद में मेडिकल कालेज बन रहा है, सभी तहसीलो में फायर स्टेशन बन रहा है। आज अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला, काशी में देव दीवाली, मथुरा-वृदावन में रंगोत्सव मनाया जाता है।

शिक्षक विधायक श्री ध्रुव कुमार त्रिपाठी तथा जिलाध्यक्ष श्री गोविन्द माधव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी विशम्भर, राधिका, ऊषा, मालती, गोरखनाथ, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाथार्भी आकाश, दीपक, साहेब, रोहित, परमात्मा, उपायुक्त। स्वतः रोजगार के अन्तर्गत स्वयं समूह दुर्गा आजीविका समूह, गौतम आजीविका समूह, गौरी आजीविका महिला समूह, राधिका  आजीविका महिला मिशन, को स्वीकृति प्रत्र दिया गया। इसके अलावा कृष्णलाल, राबिया, मकबूल अहमद, जुम्मन शेख, फात्मा को वृद्धावस्था पेंशन का प्रमाण-पत्र मिला। निराश्रित महिला पेंशन योजना अन्तर्गत सुखमाती, यशोधरा, हजरतुन्निसा, रेशमा तथा सोहबाती को प्रमाण-पत्र दिया गया। सुदामा देवी, कुशलपाल, नबी अहमद, मु0 शफीक, सहाबुद्दीन  को दिव्यांग प्रमाण-पत्र मिला। उद्योग विभाग द्वारा रंजीता गुप्ता को 25 लाख, तौलन को 10 लाख, हरिओम को 05 लाख तथा सैयद वसी हैदर को 25 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र दिया गया। फूलचन्द्र को 04 लाख, महावीर प्रसाद गुप्ता को 1.50 लाख तथा शंकर प्रसाद को 04 लाख का मुद्रा ऋण का स्वीकृति पत्र दिया गया। मीना देवी, मोहिनी, पार्वती देवी तथा स्मिता को गोल्डेन कार्ड दिया गया।

श्रम मंत्री ने लोहिया कला भवन में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मैदान में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मंत्री द्वारा शिल्पजोन, कामर्शियल जोन के प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर विधायक कपिलवस्तु श्री श्यामधनी राही, जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा, , पुलिस अधीक्षक श्री राम अभिलाष त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इन्द्र विजय विश्वकर्मा, पी0डी0 सन्त कुमार, डी0सी0 मनरेगा संजय शर्मा, उपकृषि निदेशक लाल बहादुर यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनशस्कतीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह  के साथ जनप्रतिनिधिगण व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।