लोक निर्माण विभाग ने 4 सालों में किये उल्लेखनीय कार्य
लखनऊ, दिनांकः 22 मार्च, 2021, उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल मार्ग निर्देशन में लोक निर्माण विभाग ने सड़कों व पुलों के क्षेत्र में जहां उल्लेखनीय कार्य किये हैं, वहीं नयी तकनीक का इस्तेमाल करके निर्माण लागत में बचत की गयी है और कम लागत में अच्छी और मजबूत सड़कें बनाने का काम किया गया है। यही नहीं, आधुनिक व नवीन तकनीक के इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में भी सराहनीय कार्य किये गये हैं।
लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार नवीन तकनीक का इस्तेमाल करके खपत सामग्री में 20 से 25 प्रतिशत तक की कमी लायी गयी है और लागत में लगभग रू0 1200 करोड़ तक की बचत की गयी तथा 15.4 लाख टन कार्बन उत्सर्जन में कमी लायी गयी।
ग्रामीण जनता को आवागमन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से जहां ग्रामीण सम्पर्क मार्गों पर विशेष रूप से फोकस किया गया है, वहीं ग्रामीणों को शहरों जैसी सड़कें उपलब्ध कराने की भरपूर कोशिश की गयी है। शहरों, कस्बों व भीड़भाड़ वाले उन क्षेत्रों में जहां अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, वहां प्रदेश में बड़ी संख्या में फ्लाईओवर व बाइपास बनाने का कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment