एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए
- एलजी ने अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए : ये स्मार्टफोन देते हैं मल्टीमीडिया का शानदार अनुभव
- 48 एमपी रियर क्वॉड कैमरा, होल इन डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली 5000 एमएएच की बैटरी लाइफ के साथ एलजी डब्ल्यू W41सीरीज के फोन आकर्षक पसंद है
लखनऊ, 27 फरवरी, 2021 : भारत के प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड एलजी इलक्ट्रॉनिक्स (एलजी) इंडिया ने आज अपनी नई W41 सीरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इन स्मार्टफोन्स में W41, W41+ और W41प्रो शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 48 एमपी के रियर क्वॉड कैमरा सेटअप, स्मार्ट एआई,
बड़े होल इन डिस्प्ले, 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लेटेस्ट W सीरीज के फोन ग्राहकों को प्रीमियम अनुभव देने के लिए तैयार है। W41स्मार्टफोन के रेंज की शुरुआत सभी प्रमुख स्टोर्स पर 13,490 रुपये से होती थी।
W41 स्मार्टफोन्स होल इन डिस्प्ले के साथ आते हैं, जिसे 20:9 के स्क्रीन रेशियो, स्लिम बॉटस स्क्रीन एरिया और 6.55 इंच की फुल वर्जन स्क्रीन के साथ इस तरह डिजाइन किया गया है, जिससे यूजर्स के सिनेमा देखने का मजा और बढ़ जाए। मजबूत बॉडी के साथ मिलने वाले इन W41 स्मार्टफोन्स का वजन केवल 201 ग्राम है, जिससे इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है और लंबे समय तक हाथ में पकड़ा जा सकता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएच की बैटरी भी है और यह फोन लगातार और लंबे समय तक चलाने के लिए आदर्श हैं। इसलिए यह गेम खेलने और सिनेमा देखने के अनुभव को और मजेदार बना देते हैं।
एलजी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के सारे एडवांस फीचर्स W41 स्मार्टफोन में मौजूद है। इसके ताकतवर 8 एसपी के फ्रंट कैमरा फोन से शानदार सेल्फी खींची जा सकती है। एआई की क्षमता के साथ यह फोन असाधारण रियर क्वॉड सेटअप में मिलता है। इस फोन में 48 एमपी का मेन रियर कैमरा, 8 एमपी का सुपर वाइड एंगल, 5 एमपी के मैक्रो सेंसर और 2 एमपी का डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा इस फोन में यूजर्स के मन को छूने वाले कई आकर्षक फीचर्स जैसे ड्यूल कैम बोकेह, हाई डायनैमिक रेंज (एचडीआर) और 12 लाइव फिल्टर्स मौजूद हैं, जिसमें यूजर्स अपनी पसंद का फिल्टर चुनकर फोटो खींच सकता है।
एलजी इंडिया में मोबाइल्स के बिजनेस हेड श्री अद्वैत वैद्य ने इस मौके पर कहा, “उपभोक्ता क्रेंद्रित ब्रैंड होने के कारण एलजी अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है। लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर बनाए गए हमारे W41 रेंज के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की सभी जरूरतों की कसौटी पर खरे उतरते हैं। स्मार्टफोन की लेटेस्ट रेंज सार्थक इनोवेशन के लिए एलजी की प्रतिबद्धता का साकार रूप है। इसी के चलते कंपनी यूजर्स को स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन प्रदान करती है, जिससे उनकी सभी जरूरतें पूरी होती है। मेक इन इंडिया के तहत किए गए प्रयासों से सामने आए नतीजे के तौर पर ये इनोवेटिव स्मार्टफोन बनाए गए हैं, जो आपको इसे अपना बनाने के लिए पूरी तरह मजबूर करते हैं।“
स्मार्टफोन की प्रमुख विशेषताओं में शामिल हैं -
• प्रीमियम क्वॉड कैमरा : एलजी W41सीरीज के स्मार्टफोन फोटोग्राफी का शौक रखने वालों के लिए यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है। इस फोन में 48 एमपी का एआई से लैस क्वॉड कैमरा मिलता है। इसके साथ ही इसमें 5 एमपी का मैक्रो कैमरा, 8 एमपी का मिरर सेल्फी कैमरा, 2 एमपी का डेप्थ कैमरा और 8 एमपी का वाइड एंगल कैमरा भी मिलता है। इस कैमरे से स्लो मोशन में पिक्चर्स खींची जा सकती है। इससे एक ही लोकेशन पर बहुत सारी फोटो खींचने और और उसे वीडियो फुटेज में ढालने का ऑप्शन भी यूजर्स को टाइम लैप्स विडियो सपोर्ट के फीचर से ऑफर किया जाता है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को हार्ड वेयर बोकेह, वाइड एंगल कैमरा, हाई डायनेमिक रेंज (एचडीआर) और 12 लाइव फिल्टर्स की रेंज ऑफर की जाती है, जिससे वह अपनी पसंद का फिल्टर चुन सकते हैं।
• पावरफुल बैटरी : W41 स्मार्टफोन्स 5000 एमएएच की बैटरी से लैस है, जो फोन को लगातार इस्तेमाल करने के लिए काफी है। यह पावर पैक्ड फोन बिजली की बचत करने वाली तकनीकों के साथ आते हैं।
• स्मार्ट एआई फंक्शन : W41 स्मार्टफोन में यूजर्स को लुभाने और आकर्षित करने वाली कई नई तकनीकें शामिल की गई हैं। एआई क्वॉड कैमरे से हैरतअंगेज फोटो लेने के लिए इसे पूरी तरह नए-नए फीचर्स से लैस किया गया है। इस फोन में 4x सेल टेक्नोलॉजी भी है, जिससे कम रोशनी और ज्यादा रोशनी में चमकदार और साफ तस्वीरें खींची जा सकती है। यह फोन गूगल के दूसरे फीचर्स, जैसे गूगल असिस्टेंट बटन, गूगल असिस्टेंट और गूगल लेंस को भी सपोर्ट करता है।
• शानदार डिजाइन : इस मोबाइल फोन में यूजर्स को 6.55 इंच की मोबाइल स्क्रीन मिलती है, जिसमें वह किसी भी दूसरे फोन के मुकाबले फिल्म देखने का बेहतरीन मजा उठा सकते हैं। यह स्मार्टफोन 1,600 x 720 का रेजोल्यूशन और 400 निट्स का ब्राइटनेस लेवल ऑफर करता है। क्विक फेस और फिंगर अनलॉक तकनीक से फोन को आसानी से अनलॉक किया जा सकता है। W41 स्मार्टफोन्स में होल इन डिस्प्ले, स्लिम बॉटम स्क्रीन एरिया और बड़े विजिबिलिटी रेश्यो के फीचर्स भी मौजूद हैं।
• तेज चिपसेट : हीलियो जी35 2.3 गीगाहटर्ज ऑक्टा कोर गेमिंग सीपीयू मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है। इसमें बिना किसी गलती के एक साथ कई काम किए जा सकते हैं। इस फोन में 4 जीबी (6जीबी) की रैम में ढेर सारी म्यूजिक फाइल्स, फोटो और हैवी वीडियोज स्टोर किए जा सकते हैं।
Comments
Post a Comment