- सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टूडियो द्वारा मेकअप कंपटीशन एवं सेमिनार संपन्न
लखनऊ। कोविड-19 का नया स्ट्रेन बढ़ रहा है,लंदन में लॉकडाउन दुबारा लग चुका है, मुम्बई में तेजी से बढ़ रहा है, मै नही चाहती हूॅ कि मै लखनऊ में दुबारा कोरोना संक्रमण बढ़ाकर जाऊं। इसलिए आप स•ाी अपने मुंह पर मास्क लगा लीजिए, मै स्टेज पर हूॅ कि मास्क न लगाने की डिमांड है इसलिए आप लोग सेल्फ ी •ाी न लें। यह अपील, परदेशी गर्ल के नाम से मशहूर सिने तारिका महिमा चौधरी ने, लखनऊ में सुरुचि मिश्रा मेकअप स्टूडियो द्वारा आयोजित मेकअप सेमिनार में अवार्ड समारोह शुरु होने से पूर्व की।
लालबाग स्थिति निजी होटल में आयोजित मेकअप कंपटीशन एंड टैलेंट अवार्ड समारोह में महिमा चौधरी ने कहा कि पूरे एक वर्ष बाद, एक साथ इतनी अधिक संख्या में सुन्दर लड़कियों को देखकर बहुत खुशी हो रही है, यह खुशी दिलाने में सुरुचि मिश्रा एवं रितिका मिश्रा को श्रेय जाता है, मगर कोविड महामारी के बचाव के लिए प्रोटोकॉल का अनुपालन करें। मौजूद आॅडियंस में महिमा ने डॉ.संदीप तिवारी एवं पत्रकारों को मास्क लगाकर अपना कार्य करने की तारीफ की और स•ाी को इनसे प्रेरणा लेने को कहा। डॉ.संदीप तिवारी ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ आयोजित मेकअप प्रतियोगिता में शामिल होने की खुशी है और आशीष मिश्रा , चेतना दिृवेदी व रितिक मिश्रा को बधाई देता हूॅ कि सफल आयोजन की। सह आयोजक चेतना दिृवेदी ने बताया कि मेकअप सेमिनार में मेकअप आर्टिस्ट जिया सोसा और अनिल ने लड़कियों को मेकअप की टेÑनिंग दी और टैटू बनाना, मेहंदी लगाना और माडल ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया। आशीष मिश्र ने बताया कि वि•िान्न प्रतियोगिताओं में करीब 300 प्रति•ाागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 160 लोगों को फिल्म अ•िानेत्री महिला चौधरी द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। मेकअप सेमिनार में गौरव सिंह, शो डायरेक्टर प्रकाश कृपलानी का सराहनीय योगदान रहा।
Report- Arif Mukim
Comments
Post a Comment