लखनऊ, समाज सेवा में अग्रणी अलायन्स क्लब इंटरनेशन लखनऊ ! गरीब, बेसहारा,निराश्रितों की सेवा में सदैव तत्पर अलायन्स क्लब भारत सहित अंतरराष्ट्रीय 20 देशों में सामाजिक स्तर पर सेवा भाव के लिए मशहूर है ! होटल कैपेचीनो ब्लास्ट में आयोजित मल्टीपल कनवेंस का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष के.जी अग्रवाल एवं द्वितीय अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष तृप्ता कौर जुनेजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर सभा का शुभारम्भ किया ! सुभाष मंगला द्वारा अतिथियों के स्वागत उदबोधन के पश्चात मंजुला खरे एवं संध्या रस्तोगी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी गयी ! सभा मे नार्थ मल्टीपल के सभी उपस्थित अतिथियों के मध्य डी. जी द्वारा डिस्ट्रिक रिपोर्ट पेश की गई ! वही मीना मेहरोत्रा वी.एस. सी. सी ने डिस्ट्रिक गवर्नर को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया ! उक्त अवसर पर क्लब ने अपनी नई कार्यकारणी की घोषणा करते हुए सभा मे मुख्य रूप से मनमीत सिंह,बी.के श्रीवास्तव,रमेश अरोड़ा, डॉ. प्रियंका ,डॉ एस. के निगम की उपस्थिति गरिमामपूर्ण रही !
समाज सेवा में अग्रणी अलायन्स क्लब इंटरनेशन लखनऊ
Comments
Post a Comment