Skip to main content

भारत के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर एजिस

भारत के विकास में योगदान देने के लिए तत्पर एजिस

  • एजिस ने भारत में खोला इंटरनेशनल डिज़ाइन सेंटर
  • भारत से ग्लोबल डिज़ाइन कार्यों की सेवाएं प्रदान करना इसका उद्देश्य
  • लॉरेन्ट जर्मेन, सीईओ, एजिस ग्रुप के दौरे ने देश के सामरिक महत्व को बढ़ावा दिया  

लखनऊ । भारतीय बाजार में पिछले दो दशकों से अधिक समय से योगदान दे रही एजिस ने देश में विश्वस्तरीय कारोबार का केन्द्र बनाने के उद्देश्य से दुनिया का दूसरा और एशिया का पहला डिजाइन सेन्टर खोलने की घोषणा की है। पोलैंड के बाद भारत के गुरूग्राम में स्थित यह डिजायन सेन्टर विश्वस्तरीय परियोजनाओं के लिये काम करेगा और भारत के बाहर स्थित सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं के लिये बेहतर प्रशिक्षण और कौशल विकास की सुविधायें उपलब्ध करायेगा। एजिस ने ग्रुप के सीईओ लॉरेन्ट जर्मेन के भारतीय दौरे की घोषणा करते हुये बताया कि उनके दौरे से भारत में कम्पनी की मजबूती को और बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं   लॉरेन्ट जर्मेन, सीईओ, एजिस ग्रुप ने कहा‘मैं भारत के विकास की कहानी, खासतौर पर इन्फ्रा क्षेत्र में देश के विकास से बेहद प्रभावित हूं। आज हम गर्व से कह सकते हैं कि 25 साल पहले भारतीय बाज़ार में प्रवेश के बाद से आज तक हमने सड़कों से लेकर राजमार्गों तक अपनी ऑर्डर बुक्स का विविधीकरण किया है, इनमें अन्य क्षेत्र जैसे रेलवे, विमानन, शहरी इमारतें, जल और बंदरगाह तक सभी शामिल हैं।  भारत हमारे लिए सामरिक भोगौलिक क्षेत्र है और हम यहां अपने विकास की यात्रा जारी रखेंगे तथा नई उंचाईयों तक पहुंचने का प्रयास करते रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं, जल आपूर्ति, रेल, रोड, वायुमार्ग, जलमार्ग और शहरी बुनियादी सुविधाओं को विशेष महत्व दिया गया है। ये सभी पहलु इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस देश में काम करना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है। लॉरेन्ट जर्मेन, सीईओ, एजिस ग्रुप ने कहा भारत को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं इस नई पहल को लेकर बहुत सकारात्मक हूं, हम भारत को समूह के विश्वस्तरीय कारोबार का केन्द्र बनाना चाहते हैं। भारत हमारे लिए हमेशा से महत्वपूर्ण बाज़ार रहा है और देश में पूरी कई असंख्य परियोजनाएं इस बात का प्रमाण हैं। श्री संदीप गुलाटी, एमडी, एजिस इंडिया ने कहा एजिस पिछले दो दशकों से भारत में मौजूद है और विभिन्न क्षेत्रों में कई परियोजनाओं को सफलतापूर्वक अंजाम दे चुका है। भारत में हमें अपार अवसर दिखाई देती हैं और हम समझते हैं कि बुनियादी सुविधाओं का तीव्र विकास भारत के विकास की कहानी का अभिन्न हिस्सा हो सकता है। सक्षम कार्यबल और विश्वस्तरीय तकनीकी क्षमताओं के साथ हम भारत के विकास में योगदान देना चाहते हैं। हम सरकारों और क्लाइन्ट्स के सहयोग से काम करते हुए साझेदारी के नए तरीकों पर ज़ोर देते रहेंगे। हम भारत में कुछ ही कंपनियों में से एक हैं जिनका इतना विविध पोर्टफोलियो है और 8 मेट्रो, 3 हवाई अड्डो एवं 3 स्मार्टसिटीज़, कई एक्सप्रेसवे, हाईवेज, जल, बंदरगाह एवं शहरी क्षेत्रों में कई परियोजनाओं के साथ हम मजबूत स्थिति पर हैं। हमें स्वास्थ्यसेवा, ओद्यौगिक क्षेत्र एवं उर्जा जैसे नए क्षेत्रों में भी अपार अवसर दिखाई देते हैं। सरकार देश में बुनियादी सुविधाओं के विकास पर निरंतर ज़ोर दे रही है और अपने कारोबार की बात करें तो हमें गर्व है कि हम राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। इसक अलावा, भारत में ग्लोबल डिज़ाइन सेंटर का लॉन्च विश्वस्तरीय डिलीवरी की हमारी क्षमता को दर्शाता है। कुल मिलाकर, हम भारत में विकास को लेकर बेहद उत्साहित हैं और हमें खुशी है कि हमें समूह से कारोबार के लिए बहुत अच्छा समर्थन मिला है।’ पिछले दो दशकों से ग्रुप की भारत में सशक्त मौजूदगी है और कंपनी कई हाई प्रोफाइल परियोजनाओं के साथ सक्रियता से जुड़ी हुई है। इनमें शामिल है- 8 मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम (मेट्रो) और दिल्ली के आस-पास सेमी-हाई स्पीड रीजनल रेल ट्रांज़िट सिस्टम, 3 स्मार्ट सिटीज़ (चण्डीगढ़, भुवनेश्वर और अजमेर) का स्थायी विकास, शहरी रूपान्तरण के पुनरूत्थान के लिए अटल मिशन   और मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी के लिए आवास; विशेष गगनचुम्बी संरचनाएं जैसे गुजरात में स्टैच्यु ऑफ युनिटी, मुंबई में छत्रपति शिवाजी मैमोरियल स्टैच्यु, राष्ट्रीय जलमार्ग और जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट; कई एक्सप्रेसवे, मुंबई की तटीय सड़कें, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्यों के राजमार्ग, विभिन्न भोगौलिक क्षेत्रों में 29 भारतीय राज्यों की साझेदारी में ग्रामीण सड़कें; 3 हवाई अड्डे (लखनऊ, त्रिची और पुणे), 250 बांधों के लिए बांध पुनर्वास और सुधार परियोजना जो भारत में अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है और ऐसी कई प्रतिष्ठित परियोजनाए शामिल हैं।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।