Skip to main content

एकता से ही मानवता का विकास होता है- डा. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री, उ.प्र.

 

एकता से ही मानवता का विकास होता है- डा. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री, .प्र.

लखनऊ, 3 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा आयोजित दो दिवसीयइण्टरफेथ हार्मनी कान्फ्रेन्सका भव्य आॅनलाइन उद्घाटन आज मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री, .प्र. ने किया। रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्पन्न हुए उद्घाटन समारोह में रूस, ब्राजील, अमेरिका, स्विटजरलैण्ड, इजिप्ट एवं भारत के प्रख्यात विद्वजनों एवं धर्मावलम्बियों ने आॅनलाइन उपस्थिति समारोह की गरिमा बढ़ाई, साथ ही विश्व एकता विश्व शांति के लक्ष्य हेतु सभी धर्मो के बीच समन्वय का संदेश दिया। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में रूस की सुश्री नीना गोन्चोर्वा, ब्राजील की सुश्री कार्मन बालहेस्टिरो, रूस के प्रो. अलेक्जेंडर चुमकोव, इजिप्ट के जस्टिस आदेल ओमर शेरीफ,  स्विटजरलैण्ड से श्री एलिन वेयर, अमेरिका से डा. हाँग ताओ जी आदि ने अपनी भागीदारी निभाई तो वहीं दूसरी ओर देश के विभिन्न प्रख्यात धर्मावलम्बियों जैसे ईसाई धर्म से रेवरेन्ड डा. डोनाल्ड एच. आर. डिसूजा, बौद्ध धर्म से श्री भीखू ज्ञानालोक, जैन धर्म से श्री शैलेन्द्र जैन, सिख धर्म से श्री हरपाल सिंह जग्गी, हिन्दू धर्म से श्री मधु स्मिता दास, इस्लाम धर्म से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली एवं मौलाना डा. कल्बे नूरी एवं बहाई धर्म से श्री अनिल सरवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

            सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डा. महेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री, .प्र. ने कहा कि एकता शान्ति के वातावरण में ही मानवता का विकास होता है। सी.एम.एस. द्वारा आयोजित यह सम्मेलन एक अनूठा प्रयास है जिसका प्रभाव दूरगामी होगा। उन्होंने आगे कहा कि धर्म इंसान को इंसान से जोड़ता है और इस भावना से भावी पीढ़ी को अवगत कराना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है।

            सम्मेलन के अन्तर्गत आयोजित प्लेनरी सेशन में देश-विदेश के विद्वजनों एवं धर्मावलम्बियों ने बहुत ही सारगर्भित विचार व्यक्त करते हुए प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इजिप्ट के डेप्युटी चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति आदेल ओमर शेरीफ ने कहा कि अन्तर-धार्मिक संवाद ही एकता शान्ति व्यवस्था की कुंजी है। रूस की विचारक दार्शनिक सुश्री नीना गोन्चोर्वा ने कहा कि प्रेम की भावना का विशिष्ट स्थान है और यह शान्ति एकता स्थापित करने के लिए आवश्यक है। ब्राजील की सुश्री कार्मन बालहेस्टिरा ने कहा कि शिक्षा ही वह एकमात्र मार्ग है जिस पर चलकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जा सकता है। रूस के प्रो. अलेक्जेंडर चुमकोव ने कहा कि हमें बच्चों को तथा आपस में एक-दूसरे को भी अच्छे कार्यों के प्रोत्साहित तथा सशक्त बनाते रहना चाहिये, इससे चरित्रवान समाज का निर्माण होगा। अमेरिका से डा. हाँग ताओ जी ने कहा कि शान्ति मानव जीवन का लक्ष्य नहीं, बल्कि एक यात्रा हैं, जिस पर अनवरत चलते रहना है। बौद्ध धर्मावलम्बी श्री भीखू ज्ञानालोक ने कहा कि हम सभी को मिल जुल कर रहना चाहिए क्योंकि हमारे देश को सभी धर्मों के सहयोग की जरूरत है। जैन धर्मावलम्बी श्री शैलेन्द्र जैन का कहना था कि धर्म में खुलेपन की आवश्यकता है, तभी एकता होगी। इसी प्रकार ईसाई धर्मावलम्बी रेवरेन्ड डा. डोनाल्ड एच. आर. डिसूजा, हिन्दू धर्मावलम्बी श्री मधु स्मिता दास, इस्लाम धर्मावलम्बी मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली एवं मौलाना डा. कल्बे नूरी एवं बहाई धर्म से श्री अनिल सरवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस प्लेनरी सेशन में देश-विदेश के विद्वजनों ने विभिन्न विद्यालयों के छात्रों, शिक्षकों अन्य दर्शकों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। प्लेनरी सेशन का संचालन डा. सोहेल मोहाजिर ने किया।

            इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने देश-विदेश के विद्वजनों का हार्दिक स्वागत अभिनन्दन करते हुए कहा कि धर्म को जीवन से शिक्षा से अलग नहीं किया जा सकता। अतः यह जरूरी है कि हम सभी के प्रति प्रेमभाव रखे। यही उद्देश्य लेकर अन्तर्राष्ट्रीय इन्टरफेथ सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन एवं इण्टरनेशनल इन्टरफेथ कान्फ्रेन्स की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती तृप्ति द्विवेदी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।

            सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के अन्तर्गत छात्रों के लिए विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में छात्रों ने अपनी प्रविष्टया भेजी। आज विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों की घोषणा की गई। श्री शर्मा ने बताया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन कल भी जारी रहे जिसमें देश-विदेश के प्रख्यात विद्वजनों एव धर्मावलम्बियों के विचारों का दौर चलेगा। इसके अलावा, शेष प्रतियोगिताओं के विजयी छात्रों की घोषणा भी की जायेगी।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।