Skip to main content

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों में हाथ बंटाने तथा मजबूत करने के लिए आया हूँ - अरविन्द कुमार शर्मा

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रयासों में हाथ बंटाने तथा मजबूत करने के लिए आया हूँ - अरविन्द कुमार शर्मा

  • के०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट के डॉक्टर व पूरी टीम बच्चों को अपने घर की तरह अपने बच्चों सी सेवा दे रही है - अरविन्द कुमार शर्मा
  • सरकार, डॉक्टर, स्वैछिक संस्थाएं सब मिलकर टी०बी० उन्मूलन 2025 के माननीय प्रधानमंत्री के उद्देश्य को अवश्य हासिल कर लेंगे - अरविन्द कुमार शर्मा

दिनांक 26.02.2021 | लखनऊ | के०जी०एम०यू०, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स में भर्ती टी०बी० बीमारी से ग्रस्त 35 बच्चों को हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से पोषणक्षम पूरक आहार (Nutritional Supplement Kit) श्री अरविन्द कुमार शर्मा, सदस्य, विधान परिषद के कर-कमलों से प्रदान की गयी l बच्चे जिन्हें किट प्रदान की गयी है उनमें उन्नाव से दिव्यांश, सौरभ, गोंडा से सत्यम, ख़ुशी, सीमा सिंह, आबेश रज़ा, आजमगढ़ से अर्पिता, मऊ से श्रष्टि, शाहजहांपुर से शिवम, राजकमल, बहराइच से गुफरान, शबीन, बस्ती से अंशी, अमेठी से सिद्धार्थ, सीतापुर से मो० साद, अनिकेत, क़ादिर, हरदोई से लक्ष्यराज, स्वीटी, लखीमपुर से शिवम, लखनऊ से हिफ़ज़ा, यूनुस, फलक, इकना, ज़ेहरा फातिमा, ऐश गुप्ता, तनु, फैज़ाबाद से अकशा, अम्बेडकर नगर से दिव्या, अभिषेक, मैनपुरी से अंशुल, सिद्धार्थ नगर से नक्श, बाराबंकी से शीबा अंजुम, बरेली से महिमा शामिल हैं l

नवनिर्वाचित सदस्य, विधान परिषद, उ०प्र० श्री अरविन्द कुमार शर्मा वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे l जिन्होनें अपने कर-कमलों से बच्चों को पोषणक्षम पूरक आहार किट प्रदान की तथा बच्चों का हाल जाना व स्वास्थ्य की जानकारी ली और बच्चों व उनके तीमारदारों से नियमित दवाई खाने के लिए सलाह दी l श्री अरविन्द कुमार शर्मा ने कहा कि मैं अपने आपको खुशनसीब मान रहा हूँ कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने का मौक़ा मिला l यहाँ आकर के मुझे इतनी प्रेरणा मिल रही है कि कुपोषित और टी०बी० जैसी गंभीर बिमारी से ग्रसित को मदद करने के लिए हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के लोग आगे आये है l मैं उनके प्रयासों में हाथ बंटाने के लिए तथा उनके हाथों को मजबूत करने के लिए आया हूँ l ऐसी सभी जो स्वैछिक संस्थाएं है मैं उनके हाथों को मजबूत करने आया हूँ l मुझे आज उन बच्चों से मिलने का भी मौका मिला और उन्हें जो सामग्री प्रदान की गयी है उसे वितरित करने का भी मौका मिला जिससे मैं बहुत प्रभावित हुआ हूँ l के०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक्स डिपार्टमेंट के डॉक्टर व पूरी टीम बच्चों को अपने घर की तरह अपने बच्चों सी सेवा दे रही है l अस्पताल की साफ़-सफाई से भी बहुत प्रभावित हूँ, पूरी टीम का उत्साह व कमिटमेंट देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा l सरकार, डॉक्टर, स्वैछिक संस्थाएं सब मिलकर टी०बी० उन्मूलन 2025 के माननीय प्रधानमंत्री के उद्देश्य को अवश्य हासिल कर लेंगे l यहाँ तो हम लोग और भी भाग्यशाली है कि हमारी महामहिम राज्यपाल भी मन से जुडी है और लोगों की प्रेरणास्त्रोत है l माननीय मुख्यमंत्री योगी जी भी इस बात को काफी आगे ले जा रहे है l मैं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट एवं उनके प्रबंध न्यासी, श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल को उनके जनहित के कार्यों के लिए बधाई देता हूँ और अपना पूरा सहयोग प्रदान करने के लिए आश्वस्त करता हूँ l

प्रो० (डॉ०) राजेंद्र प्रसाद ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महामहिम गवर्नर श्रीमती आनंदीबेन पटेल का ब्रेन चाइल्ड है कि टी०बी० ग्रस्त बच्चों को संपन्न लोग अडॉप्ट करके पौष्टिक आहार उपलब्ध कराएं तथा समय-समय पर फ़ॉलोअप भी लेते रहे l 2015 में टी०बी० से मृत्यु दर एक लाख जनसंख्या पर 45 था जिस पर W.H.O. ने कहा है कि 2030 तक वो घटकर 3 या 4 के लेवल तक लाना है l माननीय प्रधानमंत्री जी का लक्ष्य है कि भारत यह लक्ष्य 2025 में पूरा कर लेगा l जिसके लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार संकल्प के साथ अच्छा काम कर रही है l

के०जी०एम०यू० के उप-कुलपति प्रो० विनीत शर्मा ने मुख्य अतिथि श्री अरविन्द शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विश्वविधालय में आकर बच्चों को जो प्रोत्साहित करने का कार्य किया है वह सराहनीय है l

श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबन्ध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री, आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा एवं महामहिम राज्यपाल, आदरणीय श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के मार्गदर्शन द्धारा हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सलाहकार आदरणीय श्री (प्रो०) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जी के तत्वावधान में हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट ने किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स में भर्ती क्षय रोगियों (T.B. Patients) को पोषणक्षम पूरक आहार किट (Nutritional Supplement Kit) प्रति माह उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है, जिसके तहत आज 35 बच्चों को किट का वितरण किया गया l श्री अग्रवाल ने समाज के संपन्न महानुभावों से अनुरोध किया है कि, वे अपने व अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिवस, वैवाहिक वर्षगांठ व अन्य शुभ अवसरों पर, पोषणक्षम पूरक आहार (Nutritional Supplement Kit) उपलब्ध कराकर जनहित के इस कार्य में अपना बहुमूल्य सहयोग प्रदान करें l

इस अवसर पर प्रोफ़ेसर शैली अवस्थी, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स, के०जी०एम०यू०, डॉ० तूलिका चन्द्रा, विभागाध्यक्ष, डिपार्टमेंट ऑफ़ ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, के०जी०एम०यू०, डिपार्टमेंट ऑफ़ पीडियाट्रिक्स, के०जी०एम०यू०, लखनऊ के डॉक्टर्स, नर्स व हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के स्वयंसेवी उपस्थित रहे l

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।