- उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी ने किया उद्घाटन
लखनऊ। देश के सार्वजनिक क्षेत्र के 7वें सबसे बड़े बैंक, इंडियन बैंक ने आज उत्तर प्रदेश में एमएसएमई उद्यमियों के लिए एक “एमएसएमई प्रेरणा“ बिजनेस मेंटरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र कुमार तिवारी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश, सरकार प्रथम एमएसएमई प्रशिक्षण कार्यक्रम को हिंदी में लॉन्च किया । उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री, श्रीमती निर्मला सीता रमण द्वारा बीते वर्श 6 अक्टूबर 2020 को एमएसएमई प्रेरणा का शुभारंभ किया गया था। एमएसएमई प्रेरणा, एमएसएमई क्षेत्र के लिए देश के किसी बैंक द्वारा प्रारंभ की गई अपनी तरह की अनूठी पहल है। यह स्थानीय भाषाओं में कौशल विकास और क्षमता निर्माण कार्यशालाओं के माध्यम से उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए प्रारंभ की गई है। यह कार्यक्रम नॉलेज पार्टनर मेसर्स पूर्णा एंड कंपनी के सहयोग से चलाया जा रहा है , जो ऑनलाइन वेब आधारित इंटरएक्टिव सेशन और केस स्टडी का उपयोग करते हुए स्थानीय भाषाओं में उद्यमी विकास कार्यक्रम डिजाइन करता है। अब तक लगभग 300 उद्यमियों द्वारा इस कार्यक्रम में सहभागिता की गई है। श्री राजेंद्र कुमार तिवारी ने बैंक के एमएसएमई प्रेरणा की हिंदी वेबसाइट को भी लॉन्च किया। इस अवसर पर, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य चंहुओर प्रगति कर रहा है और इसके उद्योग के अनुकूल प्रयासों को वांछित परिणाम मिल रहे हैं। उन्होंने रोजगार सृजन और उद्यमिता विकसित करने में एमएसएमई क्षेत्र की प्रमुख भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने उल्लेख किया कि राज्य सरकार के एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) को शेयर स्किलिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के माध्यम से पारंपरिक और स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। श्री तिवारी ने यह भी बताया कि एमएसएमई द्वारा उत्पादित / निर्मित एमएसएमई उत्पाद के विपणन के लिए राज्य सरकार अमेज़न, फ्लिपकार्ट, ईबे जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों के साथ सहभागिता कर रही है। उन्होंने राज्य में एमएसएमई को सशक्त बनाने के लिए इंडियन बैंक के कौशल निर्माण पहल की सराहना की । श्री रविंदर सिंह, क्षेत्र महाप्रबंधक, इंडियन बैंक, लखनऊ ने मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया । इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया, सुश्री पद्मजा चुंडुरु ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक के समामेलन के पश्चात इंडियन बैंक उत्तर प्रदेश राज्य में सुदृढ़ हो गया है। इंडियन बैंक सदैव एमएसएमई के समर्थन में सक्रिय है। बैंक ने आईआईटी इन्क्यूबेशन सेंटर, चेन्नै के सहयोग से स्टार्टअप्स को वित्तपोषित करने के लिए एक विशेष एमएसएमई ऋण उत्पाद, “इंड स्प्रिंग बोर्ड“ की शुरुआत की है। उत्तर प्रदेश में एमएसएमई प्रेरणा बिजनस मेंटरिंग कार्यक्रम की हिन्दी भाषा में शुरुआत करके बैंक ने ग्राहकों तक अपनी व्यापक पहुँच बनायी है तथा बताया है कि उत्तर प्रदेश सरकार एमएसएमई के समर्थन में बहुत सक्रिय है। कार्यपालक निदेशक, श्री वी. वी. शेणॉय, क्षेत्र महाप्रबंधकगण, महाप्रबंधकगण, अंचल प्रबन्धक और इंडियन बैंक के अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया । उत्तर प्रदेश राज्य के कई मौजूदा एमएसएमई ग्राहक और संभावित उद्यमी वेबकास्ट के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री के. रामचंद्रन, कार्यपालक निदेशक, इंडियन बैंक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इंडियन बैंक तथा एमएसएमई क्षेत्र को दिए जा रहे समर्थन पर प्रकाश डाला गया।
Comments
Post a Comment