Skip to main content

फ़िल्म महोत्सवों में 'मास्साब ' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ साथ जीता लोगों का दिल

फ़िल्म महोत्सवों में 'मास्साब ' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ साथ जीता लोगों का दिल

देश-विदेश के फ़िल्म महोत्सवों में 'मास्साब ' ने ढेरों पुरस्कारों के साथ साथ जीता लोगों का दिल, २९ जनवरी से  सिनेमगृहो में प्रदर्शित। 

लख़नऊ, 30 जनवरी, 2021। राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सवों में ढेरों पुरस्कारों और  प्रशंसा जितने के बाद अब फ़िल्म इस सप्ताह सिनेमागृहो में रिलिज़ हो रही हैं। फ़िल्म के निर्देशक आदित्य ओम्, मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी, सहायक कलाकार प्रेम सिंह, शरद राज सिंह ने राजधानी में फ़िल्म के प्रमोशन के लिए प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित किया। 

इस फ़िल्म से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे शिवा सूर्यवंशी 'मास्साब ' में मुख्य नायक के तौर पर नज़र आएंगे हैं फ़िल्म की मुख्य नायिका शीतल सिंह हैं फ़िल्म‌ के बाक़ी कलाकारों में  कृतिका  सिंह और चंद्रभूषण‌ सिंह , नर्मदेश्वर दुबे, शरदराज सिंह, संजना शर्मा, हरीश मौर्या, हुसैन खान, बृजेश्वर् सिंह, जय प्रकाश सिंह प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।

गौरतलब है कि 'मास्साब ' की अनूठी कहानी उत्तर प्रदेश के  ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक शिक्षा की पृष्ठभूमि को आधार बनाकर गढ़ी गयी है। फ़िल्म के नायक आशीष कुमार को बच्चों को पढ़ाने-लिखाने का जुनून  है। अपने इस सपने को पूरा करने के अपनी आईएएस की सरकारी नौकरी को भी त्याग देते हैं। उसे एक बेहद पिछड़े हुए ग्रामीण इलाके में पढ़ाने का मौका मिलता है जहां उसका सामना दकियानूसी रिवाज़ों व अंधविश्वासों को मामनेवालों, उपेक्षा और करप्शन का शिकार‌ लोगों से होता है, बाद में अपनी मेहनत, लगन और समर्पण से वो गांव के प्राथमिक स्कूल का हालत इस क़दर बदल देते हैं कि बाद में वो स्कूल श्रे़ष्ठ निजी स्कूलों को टक्कर देने में सक्षम हो जाता है, मगर गांव में उसके सकारात्मक बदलाव लाने के प्रयासों से नाराज़ लोग उसके ख़िलाफ़ एक बड़ा षडयंत्र रचते हैं। ऐसे में आशीष‌ कुमार इस इन नयी चुनौतियों का कैसे करता है और कैसे इन विषम हालात में भी स्कूली बच्चों को शिक्षा देने का कार्य जारी रखता है, इसका खुलासा रोमांचक अंदाज़ में फ़िल्माये गये क्लाइमेक्स के दौरान होता है।

मास्साब 'ने अमेरिका में औरलैंडो के फ्लोरिडा में आयोजित कॉस्मिक फ़िल्म फेस्टिवल में बेस्ट ड्रामा फ़िल्म का खिताब जीता था। इस फ़िल्म को राजस्थान इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म (क्रिटिक च्वाइस), बेस्टर एक्टर (शिवा सूर्यवंशी), स्पेशल एप्रिसिएशन अवॉर्ड (आदित्य ओम) से भी सम्मानित किया गया था. इनके अलावा रांची में आयोजित झारखंड अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म समारोह में इसे बेस्ट इंस्पीरेशनल फ़िल्म‌ के ख़िताब से भी नवाज़ा गया था।

आदित्य ओम ने 'मास्साब' के बारे में बात करते हुए कहा, " फ़िल्म मास्साब उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल में प्राथमिक शिक्षा के अव्यवस्था की तरफ ध्यान आकर्षित करती हैं यह सत्य घटनाओं पर आधारित है. हमने इस फ़िल्म को एक सिनेमाई अंदाज़ में कुछ इस तरह से शूट किया है कि यह फ़िल्म मनोरजन के साथ लोगों तक एक महत्वपूर्ण संदेश भी पहुँचाये।

मुख्य अभिनेता शिवा सूर्यवंशी ने बताया  मेरा किरदार आशीष सिंह सबको शिक्षा और सामाज़िक समानता के अधिकार में विश्वास रखता हैं । इस किरदार से प्रदेश के एक युवा शिक्षक की आदर्श छवि सिनेमा के माध्यम से पूरी दुनिया तक पहुँचायी। अब फ़िल्म जब फ़िल्म सिनेमगृहो में रिलिज़ हो रही हैं तो हम सब चाहते हैं कि दर्शक मास्साब को अपना प्यार दें "

उल्लेखनीय है कि एक एक्टर और एक निर्देशक के तौर पर कई पुरस्कार जीत चुके आदित्य ओम ने फ़िल्म 'मास्साब ' का निर्देशन किया है। पुरुषोत्तम स्टूडियोज़ के बैनर तले बनी मास्साब  फ़िल्म का आदित्य ओम ने न‌ सिर्फ़‌ निर्देशन किया है, बल्कि उन्होंने इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले और संवाद भी लिखे हैं जबकि इस फ़िल्म‌ की कहानी, अतिरिक्त स्क्रीनप्ले व संवाद शिवा सूर्यवंशी ने लिखे हैं. आलोक जैन इस फ़िल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं, आशीष‌ कुमार एक्ज़ीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं और श्रीकांत असाती ने इस फ़िल्म का छायांकन किया है। प्रकाश झा ने इस फ़िल्म का संपादन, वीरल-लावण ने इस फ़िल्म का पार्श्व संगीत दिया है जबकि महावीर प्रजापति ने इस फ़िल्म को पारंपरिक संगीत से सजाया है।

Comments

Popular posts from this blog

आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है!

-आध्यात्मिक लेख  आत्मा अजर अमर है! मृत्यु के बाद का जीवन आनन्द एवं हर्षदायी होता है! (1) मृत्यु के बाद शरीर मिट्टी में तथा आत्मा ईश्वरीय लोक में चली जाती है :विश्व के सभी महान धर्म हिन्दू, बौद्ध, ईसाई, मुस्लिम, जैन, पारसी, सिख, बहाई हमें बताते हैं कि आत्मा और शरीर में एक अत्यन्त विशेष सम्बन्ध होता है इन दोनों के मिलने से ही मानव की संरचना होती है। आत्मा और शरीर का यह सम्बन्ध केवल एक नाशवान जीवन की अवधि तक ही सीमित रहता है। जब यह समाप्त हो जाता है तो दोनों अपने-अपने उद्गम स्थान को वापस चले जाते हैं, शरीर मिट्टी में मिल जाता है और आत्मा ईश्वर के आध्यात्मिक लोक में। आत्मा आध्यात्मिक लोक से निकली हुई, ईश्वर की छवि से सृजित होकर दिव्य गुणों और स्वर्गिक विशेषताओं को धारण करने की क्षमता लिए हुए शरीर से अलग होने के बाद शाश्वत रूप से प्रगति की ओर बढ़ती रहती है। (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है : (2) सृजनहार से पुनर्मिलन दुःख या डर का नहीं वरन् आनन्द के क्षण है :हम आत्मा को एक पक्षी के रूप में तथा मानव शरीर को एक पिजड़े के समान मान सकते है। इस संसार में रहते ...

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन

आईसीएआई ने किया वूमेन्स डे का आयोजन  लखनऊ। आईसीएआई ने आज गोमतीनगर स्थित आईसीएआई भवम में इन्टरनेशनल वूमेन्स डे का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, मोटो साॅन्ग, राष्ट्रगान व सरस्वती वन्दना के साथ हुआ। शुभारम्भ के अवसर पर शाखा के सभापति सीए. सन्तोष मिश्रा ने सभी मेम्बर्स का स्वागत किया एवं प्रोग्राम की थीम ‘‘एक्सिलेन्स / 360 डिग्री’’ का विस्तृत वर्णन किया। नृत्य, गायन, नाटक मंचन, कविता एवं शायरी का प्रस्तुतीकरण सीए. इन्स्टीट्यूट की महिला मेम्बर्स द्वारा किया गया। इस अवसर पर के.जी.एम.यू की सायकाॅयट्रिक नर्सिंग डिपार्टमेन्ट की अधिकारी  देब्लीना राॅय ने ‘‘मेन्टल हेल्थ आफ वर्किंग वूमेन’’ के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में लखनऊ शाखा के  उपसभापति एवं कोषाध्यक्ष सीए. अनुराग पाण्डेय, सचिव सीए. अन्शुल अग्रवाल, पूर्व सभापति सीए, आशीष कुमार पाठक एवं सीए. आर. एल. बाजपेई सहित शहर के लगभग 150 सीए सदस्यों ने भाग लिय।

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान जानिए किन मांगों को लेकर चल रहा है प्रदर्शन लखनऊ 2 जनवरी 2024 लखनऊ में स्मारक समिति कर्मचारियों का जोरदार प्रदर्शन स्मारक कर्मचारियों ने किया कार्य बहिष्कार और कर्मचारियों ने विधानसभा घेराव का भी है किया ऐलान इनकी मांगे इस प्रकार है पुनरीक्षित वेतनमान-5200 से 20200 ग्रेड पे- 1800 2- स्थायीकरण व पदोन्नति (ए.सी.पी. का लाभ), सा वेतन चिकित्सा अवकाश, मृत आश्रित परिवार को सेवा का लाभ।, सी.पी. एफ, खाता खोलना।,  दीपावली बोनस ।